The Secret Book Summary ( हर चीज पाने का महान रहस्य )

The Secret Book Summary in Hindi – 

महान रहस्य हर चीज पाने की

क्या आप खुश रहना चाहते हैं ? प्रचुर धन कमाना चाहते हैं ? अच्छी सेहत, अच्छे पारीवारिक और समाजिक रिश्ते चाहते हैं ? जाहिर सी बात है आपका जवाब हाँ होगा सब मिल सकता है जो आप चाहते हैं पर कैसे? इसके पीछे एक रहस्य है जिसे आज आप The
Secret Book Summary
से जान पायेंगें उससे पहले जानते है की इस रहस्य की खोज किसने की?


ir?t=lknahid 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=8183220940

रहस्य की खोज कैसे हुयी ?

The Secret Book की लेखिका
Rhonda Byrme
हैं कुछ साल पेहले उनका जीवन अस्त ब्यस्त हो गया था उनकी पिता की अचानक मौत हो गयी थी पारिवारिक सम्बन्ध भी बिखर रहे थे और नौकरी में भी बहुत परेसानी चल रही थी अचानक लेखिका को एक सौ साल पुराणी पुष्तक मिली जिसमे एक रहस्य था जीवन में हर सुख को लाने की  और इसकी मदद से वो अपने जीवन को खुशहाल बना पायी

फिर लेखीका ने ठाना इस पर एक फिल्म बना कर पूरी दुनीया को इस रहस्य के बारे में बतायेंगी । जिससे  लोगों के जीवन में खुशी  आये पहले तो वो उन लोगों को ढूँढी  जो इस रहस्य के बारे में जानते थे और उन्ही की मदद से फिल्म बनी जिससे फिर अनगिनत लोगों की जीवन में बदलाव आया और वही सारी बातें The
Secret Book
में लिखी गयी है

रहस्य क्या है ?


रहस्य हैThe law Of Attraction आकर्षण की शक्ति  जैसे गुरुत्वाकर्षण की शक्ति हर किसी पे काम करती है वैसे ही आकर्षण की शक्ति हर किसी पे काम करती है

 

आपके जीवन में जो भी चीजें रही हैं, उन्हें आप अपने जीवन में आकर्षित कर रहें हैं और वे उन तस्वीरों द्वारा आपकी और आकर्षित हो रहे हें, जो आपकी मस्तिष्क में हैं यानि आप जो सोच रहे हैं आपके मस्तिष्क में जो भी चल रहा है, उसे आप अपनी और आकर्षित कर रहे हैं

विलियम शेक्सस्पियर, आइजाक न्यूटन, सुकरात, प्लेटो, लियोनार्डो विंची आदि कई महान लोगों को इस रहस्य के बारें में पता थी और उन्होंने इस नियम का प्रयोग अपने जीवन में किया था साइंस ने भी इस बात को प्रूफ किआ है और धर्मग्रंथो में भी इस बात का उल्लेख किया गया है

ये नियम हमेसा से था और हमेसा रहेगा महान लोगों ने इस नियम को प्रयोग किआ और इसीकी मदद से असाधारण काम करे और 
महान बन गए आकर्षण का नियम केहता है की समान चीजें समान चीजों को आकर्षित करती है मतलब आप जैसी विचार सोचतें हैं, उस जैसी अन्य  विचार आप अपनी और आकर्षित करते हैं

विचार चुम्बकियें हैं और हर विचार की एक फ़्रिक़ुएन्सी होती है जब आपके मन में विचार आतें हैं, तो वो ब्रहमाण्ड में जाते हैं और चुम्बक की तरह उसी फ़्रिक़ुएन्सी वाली चीजों को आकर्षित करती है जिससे फिर आपके सोचे विचार, बस्तुएं बन जाती है

उचिं इमारत से कोई भी गिरे चाहे वो अच्छा इंसान हो या बुरा, वो सीधे जमीन पर ही गिरेगा गुरुत्वाकर्षण सबपे समान लागु होती है वैसे ही आकर्षण का नियम भी सटीक और अचूक होता है चाहे अच्छी हो या बुरी जो भी चीजें या घटना आपके जीवन में है उसे आपने ही आकर्षित किया है

सही विचार मन में लायें कैसे ?

अब आप समझ गए की जो भी चीजें आपके जीवन में है उसे आपने ही आकर्षित किया है इसीलिए जीवन में अपनी मनचाही चीजें और खुसी पाने के लिए आपको सही विचार लाना होगा और उसकी सही फ्रीकुएन्सी ब्रह्माण्ड को भेजना होगा पर दिमाग में तो दिन भर करीब
60000
विचार आतें हैं

इसलिए दिमाग में आने वाली हर विचार की निगरानी करना मुस्किल है पर कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे आप अच्छे विचारों को ज्यादा ला सकतें हैं वो है अपने भाबनायों पे नज़र डाल कर हमारी भाबनायें हमे बता देती है की हम क्या सोच रहे हैं दो तरह की भाबनायें हम महसूस करते हैं , अच्छी और बुरी बुरी भाबनायें और भी बुरे विचार मन में लातें हैं और फिर ऐसे ही बुरी चीजें हम अपनी और आकर्षित करतें हैं

वैसे ही अच्छी भाबनायें अच्छे विचारों को मन में लाती हे और ज्यादा अच्छी चीजें जीवन में आकर्षित करती है इसिलिए अपने भाबनायों को बदलें और अपना ध्यान अच्छी बातों और घटनायों की और ले जाएँ जिससे फिर आप अच्छा महसूस करेंगें और ब्रहमाण्ड की और अच्छी फ्रीकुएन्सी जायेगी

रहस्य का प्रयोग करे कैसे ?

3 आसान कदम से आकर्षण का रहस्य को आप अपने जीवन में उतार सकते हैं और अपनी मनचाही खुसी को पा सकते हैं

1.   
मांगना   2.यकीन करना 
   3.
पाना




1. मांगें

आपको वास्तव में क्या चाहिए वो स्पष्ट करना होगा अगर आप स्पष्ट नहीं है की आपको क्या चाहिए तो ब्रहमाण्ड मनचाही चीज आपको नहीं दे सकती इसीलिए शांत हो कर बैठ जाएँ और एक कागज़ पर अपनी सारी इच्छाएं स्पष्ट करके लिख लें सही विचार की फ्रीकुएन्सी आपको सही चीज देगी इसीलिए अपनी मनचाही चीज को मन में सही से कलपना करें और ब्रहमांड से माँग लें

आपको बार बार माँगने की जरुरत नहीं जैसे आप मेनू कार्ड देखते हैं और अपनी मन चाही चीज आर्डर कर देते हैं वैसे ही अपनी पसंद की चीज इस ब्रह्मांड को बता दें

2. यकीन करें

जब आपने अपनी मन चाहि चीज ब्रह्माण्ड से माँग ली तो उस पर यकींन करें की वो आपको मिल चुकी है इस बात पे विस्वास रखें की आपकी इच्छा पूरी हो चुकी है जिस पल आप माँगतें हैं, अदृश्य शक्तियों पर यकीन करतें हैं और ये मेहसूस करतें हैं की आपकी मनचाही चीज पेहले से आपके पास है उसी पल पूरा ब्रहमांड सक्रीय होकर आपकी कलपना को हकीकत करने में जुट जाता है

ब्रहमांड एक आइना है और आकर्षण का नियम आपके विचारों को साकार करके आप तक पहोंचाता है इसीलिए आपको यकीन करना है, आपकी मनचाही चीज आपको मिल चुकी है अगर आप ये सोचेंगे की आपकी मनचाही चीज अब तक नहीं मिली, तो आप उस चीज को मिलने को आकर्षित कर लेंगें

इसीलिए आपको यकीन करना है की आपकी मांगी चीज आपको मिल चुकी है और उसे जुडी विचार की फ्रीकुएन्सी 
ब्रह्माण्ड को भेज देतें हैं जिससे फिर उससे जुडी घटनाएं होने लगती है

वो चीज आपको कैसे मिलेगी आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं, ब्रह्माण्ड इसकी चिंता कर लेगा आपको बस मांगना है और उसे पाने की आस्था रखनी है इसे पाने का तरीका अपने आप आपकी और आकर्षित होगी 

3. पाएं

रहस्य का आखिरी कदम है इसे पाएं मतलब इसके लिए अच्छी भाबनायें महसूस करें जो चीज आपने मांगी है, उसे पाने के बाद आप कैसा महसूस करेंगे उन सारी भाबनायों को पुरे मन से महसूस करें ब्रहमाण्ड भाबनायों से संचालित होता है अगर आप उपरी मन से यकीन कर रहे हैं और आपमे विश्वास नहीं की वो आपको मिल चूका है तो हो सकता है की वो आपको ना मिले

इसीलिए अच्छी भाबनायें आपके मन में होना जरुरी है, उन एहसास को मन में बार बार लायें जब आप उस चीज को पाने के बाद महसूस करेंगें

तो ऐसा करें कैसे ? सोचिये आपको कोई घर खरीदना है तो आप उसे कलपना करें, उसे कैसे सजायेंगे उसकी हर चीज की लिस्ट बनाएं या फिर कोई कार चाहिए तो उसकी टेस्ट ड्राइविंग पे जाएँ आपकी मांगी हुयी चीज से जुडी एक्टिविटी को दोहराएं, उसकी प्लानिंग करें ऐसा एक्ट करें की वो आपको मिल चुकी है और आप उससे जुडी हर काम को कर रहे हैं


ससक्त प्रक्रियाएं Powerful Processes

इंसान खुद को बदल सकता है और अपनी तक़दीर का मालिक बन सकता है ये हर उस व्यक्ति का निश्कर्ष, जो

सही विचार की शक्ति के प्रति पूरी तरह जाग्रत है ” ~क्रिस्चियन दी लार्सन

चाहे आपकी वर्त्तमान की स्तिथि कैसी भी हो, ये सिर्फ वर्त्तमान की हकीकत है जब आप इस रहस्य का इस्तेमाल सुरु कर देंगे तो आपकी स्तिथि बदलने लगेगी

अगर आप अपनी जिंदगी बदलना चाहते हो तो पेहले आपको अपनी सोच बदलनी होगी ज्यादा तर लोग उन चीजों पे ध्यान देते हैं जो वो अपने जीवन में नहीं चाहते इसीलिए वैसे ही चीजों को और आकर्षित करते हैं जैसे, आप हमेसा क़र्ज़ के बारे में सोच रहें, तो आपकी क़र्ज़ और भी बढती जाएगी

आप उन चीजों की उम्मीद करें जो आप अपने जीवन में चाहते हैं ना की उन चीजों की जो आप नहीं चाहते अपना पूरा ध्यान अपनी इच्छित बस्तु, और जीवन की और लगायें इच्छा आपको आपकी इच्छित बस्तु से जोडती है और उम्मीद उसे आपके जीवन में खिंच लाती है ” ~बॉब प्राक्टर

कुछ ऐसी प्रक्रियां को इस्तेमाल करके अपने विचार पर सही नियंत्रण रख सकते हैं और अपनी मनचाही चीज पा सकते हैं :

1.कृतज्ञता की सशक्त प्रक्रिया Process Of Gratitude

उन चीजों की सूचि बनाएं जिनके लिए आप कृतज्ञं हैं इससे आपकी उर्जा बदल जाती है और सोच बदलने लगती है जब आप उन चीजों के बारे में कृतज्ञ होतें जो अभी आपके पास है तो उन चीजों को जल्दी आकर्षित करते हैं जो आप चाहते हैं

महान लोगों में कृतज्ञ रहने की आदत थी, वो हर छोटी छोटी चीज के लिए ब्रह्माण्ड को धन्यबाद कहते थे आप एक नयी कार चाहते हैं, पर अभी जो कार आपके पास है उससे आप नाखुस हैं तो ये आपमे नकारत्मक भाबना जन्म देती है नकारत्मक भावना जैसे असंतुस्टी, इर्षा, द्वेष कभी आपको वो चीज नहीं दिला सकती जो आप चाहते हैं क्योंकि ये ब्रहमाण्ड को, नकारत्मक फ्रीकुएन्सी भेजती है

इसीलिए धन्यबाद देने की आदत अपनाएं हर छोटी छोटी चीज की, खुसी की ये और ज्यादा अच्छी चीजें आपकी और आकर्षित करेगी


2.मानशिक तस्वीरें देखने की सशक्त प्रक्रिया Visualization Process

इस प्रक्रिया में हम उन चीजों की तस्वीरें मन मे बनाते हैं जो हम चाहते हैं और उन तस्वीरों को देखने से वैसी भाबनायें मन में जागृत होती है फिर वैसे ही फ्रीकुएन्सी ब्रह्माण्ड के पास जाती है इसीलिए ये बहोत सशक्त प्रक्रिया है और इसे कई सफल लोग करते हैं

कोई भी चीज दो बार बनती है, पहली बार मन में और दूसरी बार हकीकत में जितने भी खोज हुए हैं या टेक्नोलॉजी में बदलव आयें हैं, उसकी तस्वीर पेहले मन में आई थी फिर उसने हकीकत का रूप लिया राईटस ब्रोदर की हवाई जहाज की खोज, एडिशन का बिजली का बल्ब बनाना ये सब पेहले मन में तस्वीर थी फिर बाद में ब्रहमाण्ड की शक्ति से उसे हकीकत का रूप मिला

इसीलिए जो भी चीज आप पाना चाहते हैं उसे अपने मन में देखें, उसकी तस्वीर बनाएं और उसे महसूस करें जिससे फिर ब्रह्माण्ड आपको वो सचमुच दे देगा

सारांस

आकर्षण का नियन एक अचूक नियम है, ये कभी बिफल नहीं होता बस हमे इसका सही अभ्यास करना आना चाहिए बहोत से लोगों ने इसका प्रयोग करके बहोत कुछ पाया है जैसे की लाइलाज बिमारी से छुटकारा, मनचाही दौलत, रिश्तों में सुधार, एक सच्चा जीवन साथी आदि खुशियों को पाया है प्रकृति के पास पर्याप्त मात्र में सब कुछ है देने के लिए

बस आप अपने विचारों को उन चीजों पे लगायें जो आप चाहते अपने जीवन में और विश्वास करें आपको वो चीज जरुर मिलेगी कभी समय लगता है मिलने में और कभी तुरंत इच्छा पूरी हो जाती है चाहे आप माने या ना माने आकर्षण शक्ति हमेसा काम करती है

Popular Book Summary Link

David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi

10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi

जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !

7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi

आपको अमिर बनने का अधिकार है

धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें

सकारात्मक सोच की शक्ति

Dhairy Banaye Rakhe | Be patient

The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi

सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !

Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi

Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi

The One Thing Book Summary in Hindi

The Power of Habit Book Summary in Hindi

The Richest Man in Babylon Summary in Hindi

हर चीज पाने का महान रहस्य

What is rifilifee ? Rifilifee kya hai ?

Mindset Book Summary in Hindi

Leave a Comment