Rich Dad Poor Dad, Robert Kiyosaki
रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad
Book Summary Hindi । Robert Kiyosaki
परिचय Introduction
Robert Kiyosaki के दो पिता थे । एक पिता उनके real पिता थे जिन्हें वो poor dad बताते हैं । और दुसरे पिता जिन्हें वो rich dad कहते हैं वो उनके दोस्त के पिता थे । दोनों अपने career में सफल थे । poor dad बहोत पढ़े लिखे और intelligence थे और PHD किये थे । मगर वो financially struggle कर रहे थे ।
वहीँ दूसरी और rich dad high school की पढाई भी पूरी नहीं किये थे । पर वो अमेरिका के आमिर आदमियों में से एक थे ।
पैसो को लेके दोनों पिता की राए एक दम अलग थी । गरीब डैड कहते थे पैसो का प्यार ही सभी परेशानियों की जड़ है । पर आमिर डैड कहते थे पैसो की कमी ही सारे परेशानियों की जड़ है ।
Poor dad ने मरने के बाद अपनी family के लिए कई unpaid bills छोड़े । जबकि rich dad ने करोड़ों की सम्पति छोड़ें । उनके poor dad हमेसा कहते थे अच्छे से पढाई करो, डिग्री लो ताकि एक सुरक्षित जॉब मिल सके । जबकि रिच डैड कहते थे पढाई करो । पर ये भी सोचो की कैसे तुम लोगों अपने काम के लिए रख सकते हो ।
दोनों पिता की बातें अलग अलग थी । इसिलिये सुरु में Kiyosaki को परेसानी होती थी की, किसकी सुने और किसकी नहीं । पर बाद में वो फैसला किये आमिर होने के लिए वो अपने richdad की बातें सुनेंगे । ।
RichDad ने कियोसाकी को 30 सालों तक सिखाते रहे । जिससे उनकी financial knowledge बहोत बढ़ी । और यही उनके सफल और आमिर बन्ने का राज़ है । उन सारे lessons को कियोसाकी ने Rich Dad Poor Dad पुष्तक में बहोत अच्छे से बताये हैं । और उन गलतियों पे भी नज़र डालें हैं जो ज्यादा तर लोग करते हैं । जो फिर उन्हें आमिर होने नहीं देती ।
Rich Dad Poor Dad Book क्यों पढनी चाहिए? ये क्या सिखाती है?
ये पुष्तक Financial Literacy के बारे में है । अगर rich होना है तो normal पढाई के साथ Financial Literacy भी जानना बहोत जरुरी है । rich dad poor dad उन्ही पुष्तक में से एक है ।
सिर्फ ढेर सारा पैसा कमाना ही काफी नहीं होता रिच बन्ने के लिए । money management, पैसो से और पैसे बनाना, ये सब काम ही अमीरी की तरफ ले जाता है । इसीलिए जो भी आमिर बनना चाहते हैं । इस पुष्तक को जरुर पढ़े । ये काफी सारे भ्रम तोडती है जो पैसो को लेके लोगों में बनी हुयी है ।
Rich Dad Poor Dad Hindi Summary
1)आमिर लोग पैसो के लिए काम नहीं करते (Rich Do not work for money.
money work for them)
“गरीब और मध्यबर्गिये लोग पैसे के लिए काम करते हैं ।आमिर लोग पैसे से अपने लिए काम कराते हैं ।”
पहले lesson में आमिर डैडी बताते हैं की, डर और लोभ ज्यादातर लोगों की जीवन को नियंत्रित करती है । लोग पैसे कमी ना हो इसीलिए वो काम करते हैं । और जैसे ही पैसा आ जाता है, तो अन्यी नयी चीजें खरीद ने की लालच भी जाग जाता है ।
फिर यही लालच उन्हें और पैसे कमाने पर मजबूर करता है । और ये डर की वो अपने बिल चूका नहीं पायेंगें । कहीं वो गरीब ना हो जाये । इसीलिए वो कड़ी मेहनत करते हैं और पैसे कमाते हैं ।
Rich dad इसे Rate Race कहते हैं । कैसे लोग डर और लालच की वजह से इस race में फसे हुए हैं ।ऐसा नहीं है की लोगों को ये race अच्छा लगता है । पर बचपन से लोगों के मन में बैठी बातें उन्हें इस race का हिस्सा बनाये रखती है ।
बचपन से ये सिखाई गयी अच्छे से पढाई करो, अच्छी डिग्री लो । फिर एक अच्छी जॉब करो । अगर कुछ अलग try किये तो सिर्फ असफल ही होगे । कोई दूसरा कामयाब नहीं होने देगा । और यही बात लोगों को इस race से जोड़े रखती है ।
ये सच है की इस rate race हिस्सा बने रहने से आप कभी गरीब नहीं बनोगे । अपनी bills चूका पाओगे । luxury खरीद पाओगे । पर कभी आमिर नहीं बन पाओगे । एक quality life जी नहीं पाओगे । retirement तक रोज़ उस boring routine को follow करना पड़ेगा ।
तो बात ये आता है की करें क्या? पहले पूरी हिम्मत कर के इस rate race से निकलें । ऐसा कुछ करें जिसमे आप पैसों के लिए काम ना करें । बलकी पैसे आपके लिए काम करें । और ये तभी संभव है जब आप Financial Knowledge लेंगें ।
2) आर्थिक साक्षरता Financial Literacy
“महत्वपूर्ण यह नहीं है की आप कितना पैसा कमाते हैं । महत्वपूर्ण तो यह है की आप कितना पैसा रखते हैं ।”
आर्थिक साक्षरता सीखना बहोत ही जरुरी है । जिनमे ये कमी होती है वो चाहे जितने भी पैसे कमा लें वो हमेसा गरीब ही रहते हैं । बहोत से लोग loutry
में करोड़ों कमातो लेते हैं । पर बाद में उसे गवाँ भी देते हैं ।
Financial Literacy मतलब है पैसो को काम करने का तरीका उसकी समझ । कई
talented लोग इस knowledge की कमी की वजह से अब भी rat
race में फसे हुए हैं । उन्हें ये भी नहीं पता वो कितने पैसे tax में खो रहे हैं ।
सरल भासा में इसे समझे तो समाप्ति( Asset) और दायित्व(Liability)
की बिच का फर्क । सुनने में ये जीतना simple
है पर असल में लोग इस फर्क से अनजान हैं ।
समाप्ति(asset) वो चीज है जो आपके जेब में पैसे डाले । और दायित्व वो चीज है जो आपके जेब से पैसे निकाले ।
लोग ये गलती करते हैं वो दायित्व को ही सम्पति समझ लेते हैं । जैसे की गाडी, घर,
luxury चीजें । पर असल में ये liability हैं । घर तब तक आपकी सम्पत्ति नहीं जब तक ये आपको कमा के ना दे ।
अगर आपने घर को rent पे दिया है और उससे आपको income
हो रही है । तभी वो आपकी asset कहलाएगी ।
इसीलिए आमिर डैडी कहते हैं asset को बढायो । और
liability कम रखो । तभी आप आमिर बन पाओगे । asset जैसे की bonds, stocks में invest करना,
real state आदि । जो आपको पैसे कमा के दे । ऐसी business जिसमे आपकी presence जरुरी नहीं । पर वो काम कर रही हो ।
आपको कमा के दे रही हो । आपने एक बार पैसा लगा दिया, लोगों को train कर दिया । फिर वो
business अपने आप grow करती जाए ।
3) अपने खुद के काम पे ध्यान केन्द्रित करें (Mind Your Own Business)
“आमिर लोग अपने सम्पत्ति वाले कॉलम पर ध्यान केन्द्रित करते हैं, जबकि बाकी सभी अपने income statement पर ध्यान केन्द्रित करते हैं ।”
हमे खुद के काम पे ध्यान देना चाहिए । अगर आप नौकरी कर रहे हो । तो उसमे वो सारे सिख लो जो आपके खुदके काम को सुरु और grow करने में मदद कर सके ।
McDonald के मालिक बर्गर के
business के साथ real state का भी
business करते थे । इसीलिए वो इतना आमिर बने । उसी तरह रोबर्ट भी जॉब करने के साथ assets बनाने में लगे रहे । real state खरीद ना और बेचना । जिससे वो अपने जॉब से कई गुना कमा लेते थे ।
ऑथर कहते हैं अपने जॉब के साथ वो skills
भी सीखो जिससे आप अपना business खड़ा कर सको । financial knowledge लेकर assets
बनाने में लग जाओ । जॉब से उतना ही income होता है जिससे हम सिर्फ अपना bills pay कर सकें ।
पर assets बनाना, उसे grow करने से ही सही में हमें आमिर बना जा सकता है ।
4) टैक्स का इतिहास और कारपोरेशन की शक्ति (The History of Taxes and The
Power of Corporations)
“अगर आप पैसे के लिए काम करते हैं, तो आप शक्ति अपने नियोक्ता के हवाले कर देते हैं । अगर पैसा आपके लिए काम करता है , तो आप शक्ति अपने पास रखते हैं और उसे नियंत्रित करते हैं ।”
इस lesson में ऑथर tax का इतिहास बताते हैं । Tax की सुरुआत आमिर और गरीब के बिच की Gap को ख़तम करने के लिए हुयी थी । अमीरों पे tax लगाया जाये और उन पैसों को गरीबों की सुबिधा के लिए खर्च की जाए ।
पर बाद में मध्यबर्गिये लोगों पर भी tax लागु हो गया । पर अब सिर्फ सरकारी खाते में जो ज्यादा tax जाता है वो मध्यबर्गिये लोगों से ही आता है ।
आमिर लोग अपनी सूझ बुझ और चतुराई से tax देने से बच जाते हैं । आमिर पहले कमाता है, फिर खर्च करता है । अगर कुछ बच जाता है, तब tax
pay करता है ।
पर middle class और upper
middle class लोग पहेले कमातें हैं । फिर tax भरते हैं । और फिर जो बचता है उसे खर्च करते हैं ।
5) आमिर लोग पैसो का आविष्कार करते हैं (The Rich Invent Money)
“संसार में अक्सर चतुर नहीं, साहसी लोग आगे बढ़ते हैं ।”
जीतने भी सफल और आमिर लोग हैं जैसे की Billgates, Dhirubhai Ambani, Jeff Bezos वो सब
opportunity को पहेले देखे । और उसी को इस्तेमाल करके आगे बढे । Market में क्या डिमांड है । लोगो को क्या चाहिए वो चीज को देखे । और अपना idea लगा कर उस जरुरत को पूरा करें । फिर यही उन्हें कामयाब और आमिर बनाया ।
इसीलिए साहसी लोग अपनी
revolutionary idea को लगा कर money को invent करते हैं ।
6) सिखने के लिए काम करें–पैसे के लिए काम ना करें (Work to Learn—Don’t Work for
Money)
“नौकरी की सुरक्षा गरीब डैडी के लिए सबकुछ थी । सीखना आमिर डैडी के लिए सबकुछ था ।”
कोई भी idea तभी काम करती है जब उसपे action
लिया जाये । उसपे अच्छी knowledge लिया जाये । ऑथर अपने जीवन में कई तरह के काम करते रहे । जिससे उन्हें हर क्षेस्त्र में
knowledge मिलती रही । और यही उन्हें एक सफल ब्यवसाय बनाने में मदद भी की ।
इसीलिए सिर्फ month के आखिर में मिलने वाली salary
के लिए काम ना करे । बलकी कुछ सिखने के लिए काम करें । अलग अलग field की knowledge लें । और उन field के
experts के साथ जुड़े । उन्हें अपने काम के लिए रखे । जो फिर आपका काम grow करने में मदद करेंगें ।
कुछ मुख्य बातें (Key Points)
§ Financial
Knowledge आर्थिक साक्षरता लें ।
§ Assets बनायें । आमिर लोग luxury
बाद में खरीद तें हैं । पहले वो assets बनाने में जुट जाते हें । उससे मिले पैसो से फिर liability खरीदतें हैं ।
§ सबसे पहले खुदको pay करें । और उन पैसो को invest
करने में लगायें जिससे आपकी assets बढे ।
§ पैसो से जुड़े डर को handle करना सीखें: पैसो के मामले में success इस बात पे निर्भर करती है की हम अपने डर को कितने अच्छे से सम्भाल सकते हैं । बहोत सारे लोग कई अच्छे opportunity को गवां देते हैं । क्योंकि उन्हें Risk लेने से डर लगता है ।
§ Selling Skill सीखे: कई talented लोग पिछड़े रह जातें हैं क्योंकि उन्हें अपनी कला बेचने का skill पता नहीं होता । कई लोग अपने marketing technique से साधारण चीज को असाधारण बना कर मशहूर कर देतें ।
§ सबसे बड़ा asset आपका मस्तिष्क है : उसकी ability को बढ़ाएं,अच्छी skills और knowledge से । ये कभी ना कहे की में ये खरीद नहीं सकता । जब हम कहतें मे ये नहीं कर सकता । तो दिमाग उसके बारे में सोचना बंद कर देता है । खुदसे पूछे, में ये कैसे खरीद सकता हूँ । तभी दिमाग नये नये तरीके को धुन्देगा ।
Opportunity को पहचानेगा और उसपे action लेगा । खुदपे belief रखें ।
Popular Book Summary Link
David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi
10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi
जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !
7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi
धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें
Dhairy Banaye Rakhe | Be patient
The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi
सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !
Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi
Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi
The One Thing Book Summary in Hindi
The Power of Habit Book Summary in Hindi
The Richest Man in Babylon Summary in Hindi