सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !
हर किसी का सपना होता है सफल होना, खुशहाल और भरपूर जीवन जीना । कई लोग तो दिन रात मेहनत करतें हैं और कई रास्ते ढूंढतें हैं खुदको सफल बनाने के लिए। तो आज मैं आपको वो सफलता के नौ मंत्र बताऊंगा जिसको आप अपने जीवन में लागू करके सफल हो सकते हैं।
1 बड़ा सोचें पर शुरुआत छोटे छोटे एक्शन से करें।
लोगों को बड़े सपने देखने में भी डर लगता है । सपने देखने में कोई टैक्स नहीं लगता । सफल होना है तो सपने देखना शुरु करें । मन में जब कोई सपना आएगा तभी तो आप काम करोगे उसे पूरा करने के लिए ।
कोई भी बड़ी सफलता रातों रात नहीं मिल जाती । उसके पीछे सालों की मेहनत छुपी होती है । हर कोई जीरो से शुरु करके ऊँचा मक़ाम हासिल करता है । तो आप भी रोज़ अपने लक्ष्य के लिए कदम उठाएं । अपने बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे कदमो में बाटें और रोज़ छोटे छोटे action लेकर अपने सपनो की और बढ़तें जाएँ ।
2 आत्म-अनुशासन Self-Discipline
ये वो गुण है जिसमे लोग वो काम करने के लिए खुदको प्रेरित करते हैं, जो उनके लिए जरुरी है । नाकि वो काम जो आसान है या जिसे करने में उन्हें मजा आता है । वो अपने जरुरी काम में ही मजा ढूंड लेते हैं । हर इंसान को टाल मटोल करने की आदत होती है । पर उन कामों में टालमटोल करें जो आपके लिए जरुरी नहीं है । और उन कामों पे ध्यान दें, जो आपके लिए जरुरी है । आत्म-अनुशासन ही सारे सफल गुणों में से एक खास गुण है, जो आपको आपकी लक्ष्य की और ले जायेगी । इसे नियमित अभ्यास में लायें और खुदको अपने जरुरी काम के लिए प्रेरित करें ।
3 एकाग्र का अभ्यास Singular Focus
दिन भर ऐसे कई distraction होतें हैं जो आपकी समय और उर्जा खा जाती है । हमे रोज़ सिमित समय और उर्जा मिलती है । इसलिए इसका सही उपयोग अपने जरुरी चीजों पर लगाएं । अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की distraction से कैसे बचें? distraction किसी व्यक्ति या चीज की वजह से हो सकती है । आप पहले ये clear करें की आपकी priority क्या है, और आपने उसे कितना किया है । जब आपका ध्यान इसपे लग जाएगा तो आप किसी चीज से distract नहीं होगें । अगर कोई व्यक्ति आपको distract कर रहा है, तो उसे politely मना करें । फिर भी कोई परेसान करें तो उससे दुरी बनालें । अपने काम में पूरा ध्यान लगाना एक skill है जिसे आप अभ्यास और अनुभव से सिखतें जायेंगें ।
4 अपनी कमजोरियों को अपनाएं Accept Your Weakness
कोई भी इंसान हो चाहे वो जितना भी सफल हो, सबमें कुछ न कुछ कमी होती ही है । कोई भी पूर्ण या perfect नहीं होता । हर किसी में कुछ खूबी और कुछ कमी होती है । अपनी कमजोरी से घबराएं नहीं, उसे हिम्मत करके स्वीकारें । जब आप अपनी कमी को स्वीकारेगें, तभी उसपे काम कर पायेंगें और अच्छे सुधार ला पायेंगें ।
5 नयी चीजें सिखने की उत्सुकता रखना Curiosity To Learn New Thing
हमेसा कुछ ना कुछ नया सीखते रहैं, जो आपको आपके field में और बेहतर बनाए । आप अच्छी किताबों से सिख सकतें हैं । या फिर कामयाब लोगों की जीवन पे लिखी बातों को पढ़ कर या सुन कर सिख सकतें हैं । अभी के समय में ऐसे कई साधन हैं, नयी चीजों को आसानी से सिखने की, इसका इस्तेमाल करें । तो आप अपने आप में नयी और अच्छी चीज सिखने की भूख को जगाये रखें । हर सफल इंसान में ये आदत बहुत आम होती है, तो आप भी इस चीज को अपने आदत में डाल लें । ये ना सोचें की मुझे सब पता है, पढाई बस स्कूल और कॉलेज तक होती है । सिखने की कोई सीमा नहीं होती, हमे जितना भी पता हो, वो काफी नहीं है । कुछ न कुछ ऐसा होता ही है जो हमे और जानने की जरुरत होती है ।
6 खुद में आत्म-विश्वास रखें और सकारत्मक नजरिया अपनाएं Build A Positive Mindset
आत्मविश्वास की कमी ही लोगों को आगे बढ़ने नहीं देती । वो सोचते हैं मैं इतना लायक नहीं, मेरे में वो क्षमता ही नहीं, पर हकीक़त में ये सिर्फ एक डर है, जो आपको रोक रही है । आप में भी वो काबिलियत है, और आप अपने सपनो को पूरा करने की क्षमता रखतें हैं । हर इंसान में कुछ अनोखे गुण होतें ही हैं, बस जरुरत है उसे पहचानने की । जो भी चीज आपको रोक रही है वो सिर्फ आपका डर है, एक छलावा है, जो आपके दिमाग ने पैदा किया है । अपने दिमाग को सही दिशा दीजिये सकारात्मक बातें बोल कर और सोच कर । कोई भी हो आप, कहीं भी हो आप, आपमें क्षमता है । बस जरुरत है खुदमें आत्म-विश्वास को जगाने की ।
7 तुलना करना छोड़ें Stop Comparing with others
हम इंसानों में ये आदत होती है खुद को दूसरों से तुलना करना । जिससे फिर हम या तो दुखी होतें हैं या फिर घमंडी होतें हैं । हमलोग अक्सर अपनी तुलना अपने से ज्यादा सफल लोगों से करते हैं, हमें उसकी आज की हालत देखकर दुःखी होने की जरुरत नहीं है। आप ये सोचे की जो काली रत आज आपके साथ है वही कल उनके साथ था, और आगे बढ़े। अगर तुलना करना ही है, तो अपने आप से करें । खुद को रोज़ बेहतर बनाने में समय लगायें, क्योंकि खुदको improve करने से ही, आप अपना better version बन पाओगे ।
8 टालमटोल की आदत को छोड़ें Stop Procrastination
लोग ऐसे जीतें हैं जैसे की उनके पास बहोत समय है । पर सच बात तो ये है हमारे पास बहोत कम समय है, जिससे कुछ तो ऐसे ही गुज़र गयें हैं, तो बचे हुए समय की कदर करें और उसका सही उपयोग करें । कल से करूँगा, छुट्टी के बाद करूँगा या सही मौका आने से शुरू करूँगा । ये सब एक बहाने हैं, ये सिर्फ आपको रोक कर रखी है । सही मौका जैसी कोई चीज नहीं होती, कल नाम का दिन आता ही नहीं । जो है अभी है, अगर कदम उठाना है, अपने सपनो पे काम करना है, तो आज से शुरू करें । इस टालमटोल की आदत को छोड़ दें । नहीं तो आपका जीवन ऐसे ही बहाने बनाते बनाते निकल जायेगी, और आप कुछ भी अच्छा हासिल नहीं कर पाओगे ।
9 खुदके लिए जीना सीखो Learn To Live For Yourself
कोई कुछ बुरा बोल दीया, या कोई जिंदगी से चला गया तो लोग खुदको दुखी करते रहतें हैं । अतीत में हुयी कोई गलती से आज भी खुदको सजा देतें रहतें हैं । या फिर भविष्य की इतना चिंता करतें हैं की आज में जीना लोग भूल गयें हैं । ये जीवन है, और गलती हर किसीसे होती है । खुदको बार बार उन गलतियों के लिए सजा देना बंद करें । अगर कोई मौका हाथ से छुट गया तो हर वक़्त सोच कर पछताते ना रहें । बलकी अपनी गलती से सबक लें और आगे आने वाली मौके पे ध्यान रखें । खुदको और दूसरों को माफ़ करना सीखें । ये आपको शांति देगा और आपका ध्यान उन चीजों पे लाएगा जो आपके लिए बहोत जरुरी है । भविष्य के लिए तय्यारी जरुर करें पर बहोत ज्यादा फिकर ना करें । आपका आने वाला कल कैसा होगा ये कोई नहीं बता सकता । बस आजके action ही बता सकतें हैं की वो कैसा हो सकता है । तो आज में अपना पूरा ध्यान लगायें और इसे भरपूर जियें ।
सारांश Conclusion
आशा है आपको ये सारी प्रेरणादायक बातों से motivation मिली होगी । और आप आज से, अभी से इन बातों को अमल में लाएंगे । जिससे फिर आपका जीवन सफल दिशा में जाने लगेगी ।
Popular Book Summary Link
David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi
10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi
जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !
7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi
धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें
Dhairy Banaye Rakhe | Be patient
The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi
सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !
Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi
Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi
The One Thing Book Summary in Hindi
The Power of Habit Book Summary in Hindi
The Richest Man in Babylon Summary in Hindi