10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary

 

10
Ways To Motivate Yourself 

( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi 

 

10 तरीकों से रखें खुद को  Motivated

ऐसा कई बार होता है जब हम कोई motivation video देखते हैं या, उस तराह की बातें सुनते हैं तो हम पूरे जोस में जातें हैं और सोच लेते हैं की अब पुरे लगन से अपने लक्ष्य पे काम करेंगें पर कुछ ही दिन ही ये सारा जोश ठंडा पड़ जाता है और हम पुराने रूटीन में वापस जातें हें

ऐसा क्यों होता है ? क्यों बार बार मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है ? ऐसा क्या करें की हम हमेसा मोटीवेट रहे ? Steve Chndler  अपनी book  10 Ways To Motivate Yourself  में 10 तरीके बताएं हैं जिसे सही से follow करके आप हमेसा motivated रहेंगें Motivate Yourself Hindi
Summary
वही 10 तरीकों बताया गया है जो आपको समझने में आसानी होगी

1) सिमित समय (Limited Time)


कोई भी sport हो उसमें एक निर्धारित  समय सीमा होती है खिलाडी उसी समय सीमा में अपनी पूरी जोश और मेहनत लगा कर खेलते हैं पर जरा सोचिये अगर समय सीमा ना हो और खिलाडियों को कहा जाये जितनी मर्ज़ी है खेलो असीमित समय है तो क्या खिलाडियों को उतना जोश आयेगा खेल में ?

 

जवाब है नहीं ! क्योंकि उन्हें लगेगा वो जब चाहे अच्छे से खेल सकतें हैं उनके पास काफी समय है

बहोत से लोग ऐसे ही होतें हैं उन्हें लगता है उनके पास बहोत समय है  इसीलिए वो जरुरी कामों को टालते रहते हैं  हमेसा कल पर टाल देतें हैं उन कामों को जो बहोत जरुरी होता है ये एक कड़वा सच है की हम जितना सोचतें हें उतना टाइम नहीं है हमारे पास उम्मीद से भी कम समय है हमारे पास

इसीलिए ये बात ध्यान में रखें जो भी सपने पूरा करना उसे सिमित समय के अंदर ही करना होगा कई लोग कहते हैं में एक दिन कुछ बड़ा करूँगा वो एक दिन कभी नहीं आयेगा अगर उसकी सुरुआत करनी है तो आज ही करें अपनों से जो भी feeling share करनी है तो आज ही करें

हर दिन को ऐसे जियें जैसे वो आखिरी दिन है और अपने आखिरी दिन में क्या क्या जरुरी चीजों को करना चाहेंगें ।कैसे जीना चाहेंगे, तो उन्ही जरुरी चीजों की लिस्ट बनाये और उसमे लग जाएँ

जब ये बात हम ध्यान में रखते हैं की हमारा समय कभी भी ख़तम हो सकता है तो हम फालतू की चीजों की तरफ ध्यान नहीं देते और पुरे जोश से उन चीजों में लग जातें हैं जो हमारे लिए जरुरी है

2) नज़र को पुरस्कार की तरफ रखें 

(Eyes On Rewards) :



अगर आप से कहा जाये की जमीन पे रखी लकड़ी के टुकड़े पे चलके दिखाओ तो आप आसानी से उसपे चलोगे पर वही लकड़ी का टुकड़ा 20 मंजिला ऊपर दो building के बिच रख दिया जाये तो क्या उसपे आप चल पाओगे ? उस वक़्त लकड़ी के टुकड़े से ज्यादा आपका ध्यान  नीचे गिरने पर होगा लकड़ी का टुकड़ा वही है पर हमारा ध्यान किसपे रहती है वो ही decide करती है की हम गिरेंगें या नहीं

तो ऊपर के उदहारण से ये बाताती है की ज्यादा तर लोग जब बड़ा कुछ करने की सोचते हैं तो उसे वो पूरा नहीं कर पाते या फिर सुरु ही नहीं कर पातें क्योंकि उनका ध्यान success की तरफ नहीं बलकी उसमे कहीं failure ना मिल जाए उसपे होता है success से ज्यादा fear of Loosing पे होता है

अपने डर और शंका से distract होने की वजाए हमे life में मिलने वाली success और खुसी की तरफ देखनी चाहिए

अपना पूरा ध्यान उन Rewards पे लगायें, वो सफलता पे लगायें जो आपको लक्ष्य पूरा करने पर, उस काम को खतम करने पर मिलेगा  उसमें आने वाली परेशानी और अडचनों पे ध्यान देने से बचें डरे नहीं मेहनत से सारे बाधाएं पार हो जाती हैं

 

3) सफल होने की भूख को जगाये रखना 

(Stay Hungry) :

आरनोल्ड जब हॉलीवुड में अपनी कदम जमा रहे थे  उसी टाइम ऑथर ने उनका interview  लिया था ऑथर ने उनसे पूछा की body building के बाद आपका क्या plan है? तो आरनोल्ड ने जवाब दिया की वो हॉलीवुड के सुपरस्टार बनेगें

इस बात से ऑथर को हसी गयी पर वो अपने हसी को रोकते हुए पूछे ये आप कैसे करेंगें क्योंकि उस वक़्त एक बड़ी body वाले लोग को एक्टर के रूप में लेना कोई पसंद नहीं करते थे स्लिम बॉडी और चोकलेटी हीरो का चलन था उस वक़्त

पर आरनोल्ड बिलकुल सांत तरीके से कहा: में उसी तरह से अपने सपने को पूरा करूँगा जिस तरह से बॉडी बनाने का सपना पूरा किया अपने vision को clear रखके और उसपे लगातर action लेके

और आखिर कार आरनोल्ड की ये बात सच हो गयी उनकी दूसरी मूवी टर्मिनेटर बहोत बड़ी हिट साबित हुयी और वो रातों रात स्टार बन गए ऐसा हुआ इसलिए की आरनोल्ड को सफलता को पाने की भूख थी वो हर वक़्त इसे सोचते रहते थे और लगातार एक्शन लेते रहते थे

 

जब हमें जोरो की भूक लगती है तब हमे और कुछ नहीं सूझता ना कुछ काम करने का मन करता है ना किसी और चीज में दिल लगता है सिर्फ उस वक़्त खाना, खाना ही याद आता है उसी तरह अपने अंदर सफल होने की भूक को जगाये रखे हर वक़्त अपना ध्यान अपने goal पे रखे

जितना आप अपने goal के बारे में सोचेंगे उतना ही ज्यादा आप action लेंगें यही सफल होने की भूक आपको हमेसा motivated रखेगी

4) खुदसे झूठ बोलना (Fake It) :

झूठ बोलना गलत होता है मगर इससे अगर अच्छे परिणाम मिलते हैं, तो इसमें बुरा क्या है जैसा विचार होतें हैं, वैसे ही हम action लेतें हैं अगर हम खुद को उतना काबिल नहीं समझेगें तो हम कभी वो मेहनत करने से कतरायेंगें जो सफल होने के लिए चाहिए

अगर आपका मोटिवेशन कम हो रहा है या खुद पर डाउट हो रहा है तो खुदसे झूट बोलें खुश होने का एक्ट करें तब आप सचमे अच्छा महसूस करने लगेगें क्योंकि दिमाग reality और fake में फर्क नहीं कर पाता है जैसा महसूस करेंगे वैसा ही हम act करते हैं

हम सबमें कई कमियाँ और insecurity हें। लेकिन अगर उन कमियों को बार बार mind में repeat करेंगे तो वो कभी जायेंगें नहीं उन कमियों ना सोच कर आप खुदसे झूट बोले खुदको विशवास दिलाएं की आप बहोत काबिल हैं

जैसे की आपको public speaking से डर लगता है तो ऐसा बोले आप एक अच्छा public speaker हैं खुदको public के सामने अच्छे speech देते हुए imagine करें ।खुदको एक successful इंसान की तरह imagine करें

एक फेमस कहावत है“Fake It Until You make It” 

5) शांति के समय ज्यादा पसीना बहाना 

(Sweat in Peace Time) :

नेवी सील में ये कहावत है कीआम दिनों में ज्यादा पसीना बहाव, वरना जंग में ज्यादा खून बहाना पड़ेगा !”
इसिलए नेवी सील वालों को बहोत सख्त ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वो जंग के समय कठिन से कठिन परिस्तिथि का सामना कर सकें

इसीका एक दूसरा उदहारण ये भी है दंगल मूवी में गीता को लडको के साथ कुश्ती लड़ने के लिए कहा जाता है वो लड़कों से लडती है और जीतती भी है और यही मेहनत उसे असली प्रतियोगिता में उसके ओपोनेंट लड़कियों को हराने में मदद भी करती है मोहम्मद अली भी ऐसे ही रणनीति अपनाते थे प्रतियोगिता से पहेले वो अपने ओपोनेन्ट से कहीं ज्यादा ताकतवर खिलाडी के साथ प्राक्टिस करते थे इससे दुसरे दिन रिंग में अपने ओपोनेन्ट के साथ मुकाबला आसान हो जाता था

इसी बात से हमे ये सिख लेनी चाहिए की पहले मुस्किल घडी को डील करना शिखिये तभी साधारण स्तिथि भी आसान हो जायेगी अपनी खाली समय का सही उपयोग कीजिये नयी चीजें सिखने में अपनी काबिलियत को बढाने में जो आपको भविष्य में बहोत काम आएगी  

अगर आप अपना खाली समय बर्बाद ना करके अपने skills को बढ़ाने में लगायें तो आप life की कोई भी competition को face करने के लिए तय्यार रहेंगें

6) अपनी हाथों में अपनी कमान लें 

(Push All Your Buttons):

एरोप्लेन कॉपिट में जहाँ पायलट बैठतें हैं, और बाहान उडातें हैं वहां कई सारे बटन लगे होतें हैं अगर पायलेट को ये पता ना हो की कोनसा बटन क्या काम करता है तो क्या उस बिमान में यात्रा सुरुक्षित होगा ? नहीं ना !

उसी तरह हम भी अपने जीवन के पायलेट हैं अलग अलग ट्रिगर्स होतें हैं जो हमें अलग अलग तरीके से impact करतें हैं , मोटीवेट करतें हैं  जैसे की कुछ गाने सुनकर हम उत्षाहित हो जातें हैं और कुछ गाने सुनकर दुखी कुछ दोस्तों की बातों से हम मोटीवेट हो जातें हैं और कुछ दोस्तों की बातों से डिप्रेस ऐसे कई सारी चीजें या triggers होतीं हैं जो हमें अलग अलग emotion महसूस कराती है

इसीलिए हमे इन सब triggers के बारे में पता होना चाहिए मतलब खुदको अच्छे से जाने ये पता लगायें की क्या चीज आपको मोटीवेट करती है और क्या चीज डिप्रेस करती है  और जब आप ये पता लगा लेगें तब आप उन triggers का इस्तेमाल करके खुद को motivate रख पायेंगें

7) अपनी कामों या टास्कस का ट्रैक रेकॉर्ड बनाना 

(Keep Your Track Records):

जब ऑथर एक सेमिनार दे रहे थे तब उसके ख़तम होते ही एक इंसान उनके पास आया और बताया की, वो कोई भी काम सुरु तो कर देता है, पर ख़तम नहीं कर पाता है इसका कोई हल बताईये में ऐसा क्या Affirmation बोलूं जिससे ये परेसानी ख़तम हो जाए तब ऑथर ने कहा कोई भी Affirmation से इसका हल नहीं निकलेगा

उनहोने कहा, परेसानी आपके बिलीफ सिस्टम में है आपका बिलीफ सिस्टम कमजोर हो गया है इसे मज़बूत करने के लिए आप खुदको छोटे छोटे और आसान काम दो और उन कामो में से एक काम को ख़तम करो जैसे ही वो काम ख़तम हो जाए उसे पेपर में लिख कर टिक मार्क लगा दो जिससे आपको पता चले की आपने उस काम को ख़तम कर लिया है

उसी तरह जब दुसरे कामों को ख़तम करतें हैं तो उसे भी टिक मार्क लगा लें इससे आपका विलिफ सिस्टम मज़बूत होगा और आपको ये अहसास होगा की आप काम ख़तम कर पाने की काबिलियत रखते हो

बस इससे आप आगे बड़ेबड़े काम भी ख़तम कर पाओगे और आपकी समस्या सुलझ जाएगी और ये तकनीक उस व्यक्ति को बहोत काम में आई वो धीरे धीरे सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट ख़तम करने लगा

जब हम कोई काम को ख़तम होते देखतें हैं, छोटे छोटे ही सही पर ये हमे और ज्यादा प्रोत्षाहित करती है , बाकीके हिस्से को ख़तम करने के लिए इसिलए अपने बड़े गोल को छोटे छोटे कामों में बाट कर लिख लें  और एक एक करके ख़तम करना सुरु करें और टिक लगातें जाएँ

सच तो ये है छोटी छोटी सफलता से ही बड़ी सफलता बनती है एक बार में कोई बड़ा success नहीं मिल जाता जब आप अपने छोटी छोटी सफलता का track record रखते हें तो यही record आपको motivate करती है बाद में जब आप नीरास या low महसूस करते हैं ये आपको आपकी ability को याद दिलाती है और आप फिरसे recharge हो जाते हैं  

8) अपनी ज़िंदगी को आसान बनाएं 

(Simplify Your Life):

आपके जीवन के लक्ष्य सरल और सटीक होने चाहिए जिसे आप पूरा ध्यान लगा के हासिल कर सकें अगर एक से ज्यादा goal होंगे, तो आप बार बार distract होंगें और confuse हो कर कुछ भी नहीं कर पायेंगें कई सारे काम और लक्ष्य हमें complicated बना देती है

हम ज्यादा तर अपने जीवन में कुछ ऐसे कामो से भर लेते हैं जिसकी जरुरत भी नहीं होती जिस वजह से हम सिर्फ परेसान होतें हैं इसीलिए सटीक और सरल लक्ष्य बनाएं और गैर जरुरी कामों को अपने लिस्ट से हटातें जायें

Simple और सही goal ही हमे motivated रखता है फिर टालमटोल से किये बिना हम पूरा ध्यान आने लक्ष्य पे लगा पाते हैं

9) लॉस्ट गोल्ड के लिए देखो (Look For Lost Gold)

जब हम खुस होतें हें तो चारो और खुसी और अच्छी चीजें नज़र आती है और जब दुखी और निरास होतें हैं तो फिर हमें लोग बुरे और स्वार्थी लगने लागतें हें ऐसा क्यों होता है ? ये हम पर निर्भर करता है की हम बाहार क्या देखना चाहतें हैं हमे गोल्ड देखना है या धुल

कहने का मतलब ये है की हमारे जीवन में चाहे जितनी भी परेसानियाँ हो जैसे भी हालात हो, हमे जीवन को एक सकारत्मक नज़रिए से देखनी चाहिए कमल का फूल भी कीचड़ में खिलता है उसी तरह परेसानियाँ जितनी भी हो उसके पीछे कुछ ना कुछ Opportunity भी छुपी होती है हमे उन Opportunity को पहचान कर उस पर काम करना चाहिए

10) अनपेक्षित का स्वागत करें 

(Welcome The Unexpected)

ज्यादातर लोग ये सोचतें हैं की दुसरे ज्यादा Creative हैं और खुदमें कोई खास गुण नहीं और वो ये भी सोचते हैं creative होने का मतलब कुछ नया create करना पर ये सच नहीं है, बलकी कोई भी काम को अपने तरीके से करना ही creativity कहलाती है  

सच ये है हम इस Creative यूनिवर्स की Creation हैं और हर किसी में कुछ कुछ खास गुण होती ही है इसीलिए खुद को दूसरों से कम ना समझे अपने उस खास गुण को जाने और उसे विकशित करें

अगर आप मान लें की आप creative है तो life की challenge को अपने हिसाब से deal करने का तरीका ढूंड ही  निकालेंगें



 

Popular Book Summary Link

David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi

10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi

जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !

7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi

आपको अमिर बनने का अधिकार है

धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें

सकारात्मक सोच की शक्ति

Dhairy Banaye Rakhe | Be patient

The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi

सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !

Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi

Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi

The One Thing Book Summary in Hindi

The Power of Habit Book Summary in Hindi

The Richest Man in Babylon Summary in Hindi

हर चीज पाने का महान रहस्य

What is rifilifee ? Rifilifee kya hai ?

Mindset Book Summary in Hindi

Leave a Comment