David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi – डेविड गोगिंस की कहानी

 

David
Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi

 – डेविड गोगिंस की कहानी

Can’t Hurt Me Summary in Hindi



ये बुक एक ऐसे इंसान के बारे में है जिसे बचपन में बहोत तकलीफें सही, जो
abuse
हुआ था मानसिक और शारीरिक तनाव से गुज़रा था और अपनी भारी वजन की वजह से परेसान रहा एक मामूली इंसान से एक असाधारण इंसान बन्ने की कहानी है डेविड गोगिंस की You
Can’t Hurt me
डेविड की जीवन की कहानी को दर्शाती है

ये बुक बताती है कैसे
self-discipline, mental toughness, hardwork
से एक नाज़ुक इंसान अमेरिका का सबसे
fittest atletic
में transform हो गया एक overweight, depressed इन्सान से
record-breaking athlete, inspiring military leader and world class trainer
की
journey
को लिखी गयी है इस बुक में

David Goggins कौ हैं ?

DAVID GOGGINS एक
retired Navy SEAL
हैं और एक लौते U.S. Armed Forces के
member
हैं, जिन्होंने SEAL training, U.S. Army Ranger School, और Air
Force Tactical Air Controller training
को पूरा किया है
Goggins
ने 60 से भी ज्यादा ultra-marathons, triathlons और
ultratriathlons
पूरा किया है 17 घंटे में 4,030 pull-ups करके उन्होंने
Guinness World Record
बनाया है

वह एक
motivational speaker
भी हैं, जिन्होंने Fortune 500 कंपनियों, पेशेवर खेल के टीमों के कर्मचारियों, और देश भर में सैकड़ों हजारों छात्र के साथ अपनी कहानी साझा की है।

Can’t Hurt Me book में आपके लिए क्या है?

Can’t Hurt Me book में डेविड अपनी
lifejourney, struggle
और  unstoppable mindset को कैसे बनाने में कामयाब रहे वो बताये हैं डेविड चाहते हैं लोग अपनी
limit
को push करके अपनी maximum ability को पा सके और
extraordinary
बन सकें

लोगों की
average mindset
को बदल कर एक winner mindset बनाने में ये बुक
focus
करती है आप भी एक winner mindset बनाना चाहतें हैं और अपनी
ability
को maximum करना चाहतें हैं तो ये बुक आपके लिए है

इस बुक में 11
chapters
दिए गए हैं और हर chapter के अंत में एक challenge दी गयी है जिसे face करके आप अपने जीवन को और बेहतर कर पाएंगे तो चलिए इस समरी को सुरु करते हैं

Chapter 1: I Should have been a
statistic

Goggins का बचपन दुसरे बच्चो की तरह नहीं था जैसे दुसरे बच्चे हस्ते खेलते मजे से बचपन को जीते हैं पर डेविड को ऐसी बचपन नहीं मिली थी उनके पिता उन्हें बहोत
abuse
करते थे, वो अपने पिता के पास एक गुलाम की तरह रहते थे उनके पिता हिंसक थे वो हर एक छोटी छोटी बात पे उन्हें और उनके माँ को बुरी तरह मारा करते थे डेविड के पिता किसी भी ऐसी चीज में पैसे खर्च करना जरुरी नहीं समझते थे जिनमे उनका निजी फायदा ना हो इसीलिए वो लोग कभी डॉक्टर के पास इलाज के लिए नहीं जा पाते थे

जब
David
आठ साल के थे तो उनकी माँ उसके पिता से तंग चुकी थी। वो उसे लेकर Indiana चली गयी। लेकिन वहाँ उनकी जिंदगी और भी बदतर हो गयी। वहाँ David अकेला अश्वेत लड़का था। सब लोग उससे नफरत करते थे। और हमेशा Negro कहकर बुलाते थे और बहुत से लड़के उसे bully करते थे। बहुत बार उस पर gun भी तान देते थे, और उसके साथ मारपीट करते थे।

अपने पिता के हाथों झेले
abuse
के कारण David को trauma के symptoms आने लगे, वो हकलाने लगे इसके साथ भेदभाव और bullying के कारण उसे stress और depression हो गया। डेविड के बाल गिरने लगे और skin पर सफ़ेद चकते भी पड़ने लगे। उनका confidence गिर गया था और वो हीन भावना से पीड़ित हो गये थे जिसकी वजह से वो हमेशा दुखी रहने लगे थे।

Challenge 1:

ऐसे काम की लिस्ट बनायें जो आपके लिए
challenge
है कोनसी बात आपको रोक रही है क्या बहाने आप बना रहे हैं क्या परेशानी या limitations आज आप face
कर रहे हैं खुदको रोके नहीं, खुदके साथ अच्छे बन्ने की कोसिस भी ना करे जब उन सारी बातों को चीजों को जानेगें तभी आप उसे बदल पाएंगे

Chapter 2: Truth Hurts

जिंदगी मुस्किल है ये हमेसा आपके साथ fair
नहीं होगी जो भी आपके साथ हो रहा है वो आपकी वजह से ही हो रहा है आपके जीवन में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए आप खुदको जिम्मेदार ठहराएं इससे आपकी जिंदगी आपके control में रहेगी

अगर आप केहतें हैं लोग आपके
failures
के लिए जिम्मेदार हैं, तब आप अपने जीवन का control दूसरों को दे रहे हैं और ये बात आपके लिए खतरनाक है कोई भी आपके जीवन को control नहीं करते हैं सिर्फ आप इसके लिए जिम्मेदार हैं

गोगिंस ने जब अपने जीवन को बदलने का सोचा तब वो एक नए
ritual
का सुरुआत किये ritual ये था की वो हर रात अपने चेहरे और सर को shave करते वो खुदके साथ real रहते, खुदसे जोर से बोलते वो कहाँ गलत जा रहे हैं वो goal set करते और उसे अपने accountabilty mirror में चिपका देते, जिस
mirror
को देखकर वो रोज़ shave किया करते थे ताकि वो रोज़ अपने goal के लिए खुदको जिम्मेदार ठहरा सके

अपना बिस्तर रोज़ ठीक करना जैसे मिलिट्री में हो, घास काटना, बर्तन धोना, रोज़
shave
करना ये सब बातें उनके जीवन में बदलाव लाता गया और उन्हें खुदके साथ real बनाया

आप क्या हो और क्या बनना चाहते हो पहले खुदको जानो और उसे पूरी सच्चाई से उस बात को अपनाओ अगर आप
mirror
में देखते हो और आपको एक मोटा इंसान नज़र आता है तो ये मत कहो की मुझे कुछ वजन कम करना है बल्कि पहले खुदको वैसे ही accept करो जो आप हो अब कदम उठाओ खुदको बदलने की तरफ यानि exercise करना, running करना सुरु करो खुदको challege करो और एक purpose के साथ action लेना सुरु करो

Challenge 2: अपनी
insurities, dreams, goals
को एक कागज़ पर लिखो और
mirror
पे चिपका दो जो बदलाव लानी है उसे जानो और खुदको याद दिलाओ की अभी और सिखने की जरुरत है

Chapter 3: The Impossible Task

डेविड ने खुदको
discomfort
खोजने में train किया डेविड जब तक अपने standard पे खरे नहीं उतरते, तो वो accountability mirror को face
कैसे करते ? इसीलिए ये चीजें उन्हें track पे बनाये रखने में मदद करती रही रोज़ accountability mirror को face
करना, खुदको face करना उन्हें हमेसा uncomfortable situation से लड़ने के लिए प्रेरित करता रहा वो
tough
और resilant होते गए और अपने goal को achieve करते गए

हम हमेसा से यही सुनते आये हैं दुःख अच्छा नहीं होता है, सुख की जिंदगी जियो यहाँ तक की मरने के बाद भी लोग स्वर्ग की कामना करते हैं पर सच बात ये है की मरे बिना स्वर्ग भी नहीं मिलता तो इससे ये समझिये की खुदको
uncomfortable situation
में डालना सीखें लोहा तपेगा नहीं तो ढलेगा कैसे ?

इसीलिए गोगिंस केहते हैं हमे
uncomfortable situation
से प्यार करना चाहिए कुछ ऐसी चीजें ढूंढे जिसे करना मुस्किल हो और इसका सामना करके आप भी tough बनते जायेंगे लगातार प्रयास करके अपने comfort zone से बाहार निकलते जाएं
Challenge 3:
अपनी journal में उन बातों को लिखना सुरु करें जो आपको करना पसंद नहीं है, आपको uncomfortable बनाती है पर वो बातें, वो चीजें करना आपके लिए अच्छी हैं !

Chapter 4: Taking Souls

जीवन में जो कुछ भी होता है वो आपका mind
game
है इस chapter में डेविड अपनी seal training की hell week के बारे में बतातें हैं जो शारीरिक तौर पे मज़बूत परखने के साथ साथ मानशिक रूप से कितना मज़बूत हैं उसकी भी कसौटी लेता है
seal training recruits physically stong
होतें हैं, पर hell
week
ऐसे बनाया गया है जिसमे participants की character, determination,
mental strength
को परखा जाता है डेविड के हिसाब से उनकी team को ऊपर उठाने के लिए और उनमे नया जोश भरने के लिए taking soul concept बहोत
crucial
था

training के दौरान एक
instructor
थे जिन्हें डेविड psyche pete कहते थे और वो डेविड और उनके team
के प्रति बहोत rude थे पर डेविड team leader होने के नाते बहोत मेहनत करे ताकि वो अपने team
के सामने कमज़ोर पड़ें और team को प्रेरित करते रहें

उसी दौरान डेविड के घुटने में गहरा चोट भी लग गया था पर वो रुके नहीं, वो अपनी पूरी
training
को पूरा किये और अपने team को हर race में जीत दिलाते गयें

Challenge 4: कोई भी
competition
हो आपके सामने या कोई व्यक्ति, क्या वो आपके शिक्षक हैं, या आपके कोच, या बॉस या कोई नाराज़ ग्राहक है फर्क नहीं पड़ता कोन है, बल्कि एक तरीका है उनसे सम्मान पाने का और बाज़ी पलटने का, वो है अपने काम में बेहतरीन प्रदर्शन करना

chapter 5: Armond Mind

Hell Week इस तरह से बनाया गया है की उसमे भाग लेने वाले प्रतियोगी में एक मज़बूत मानसिकता को बना सके वो इंसानी काबिलयत कितनी हद तक जा सकती है उस आसंकायों को खोलता है और दिमाग की सिमित सोच में भी बदलाव लाता है जिससे फिर उस इंसान को तो ठन्डे पानी में जाने से डर लगता है ना ही दिन भर push
up
करने से डर लगता है वो हर कठिनाई को झेलने की मानसिकता को पा चूका होता है और इसीको डेविड Armond Mindset कहते हैं

Armond mindset से इंसानि दिमाग को कठोर और मज़बूत बना देता है और वो अपने दिमाग के सभी डर,
insecurities
के जड़ तक पहोंच कर उसे पार कर जाता है ये ऐसी सोच बना देता जहां इंसान के साथ जितनी भी कठिनाईयां आये वो कठिनाईयां उसे तोड़ नहीं सकते

Hell Week के दौरान डेविड का पाओं टूट गया था और उनके
instructor
बहोत ही cruel थे वो कभी नहीं चाहते थे की डेविड Hell Week पूरा कर सके पर डेविड इन सब से रुके नहीं वो चुनौतियों को अपनाते थे, और चुनोतियों को वो बहोत पसंद करते थे उनकी performance दिन प्रति दिन और बेहतर होती जाती थी

डेविड कहते हैं आप दर्द को इस तरह अपनाओ जैसे की ये एक
natural process
हो और हार कभी ना मानो आप जिस भी field में हो उसमे पूरी मेहनत और लगन लगाकर उसे बेहतर बना दो आपकी disadvantages आपके जीवन को और भी ज्यादा बेहतर बनायेंगे

challenge 5: उन चीजों के बारे में सोचो जिन्हें आप बदल सकते हो एक लक्ष बनाये और उसे महसूस करे की जब वो पूरा हो जायेगा तब कैसा महसूस होगा लक्ष के साथ रास्ते में आने वाले उन कठिनायीं को भी सोचें और उसे आप कैसे पार करेंगे उन सभी को
visualize
करें

Chapter6: It’s not about a
trophy

इस
chapter
में डेविड एक method के बारे में बतातें हैं जिसे वो cookie jar method केहते हैं ये एक ऐसी
technique
है जिसमे वो अपने सारे अतीत के सफलता, achievements की लिस्ट बनाने को कहते हैं और लिस्ट को तब याद करने को कहते हैं जब आप कोई मुस्किल दौर से गुज़र रहे हो ये आपको याद दिलाता रहेगा आप ने पेहले भी कितनी परेसनियों को पार कर चुके हैं और सफल हुए हैं ये
cookie jar
जो आपकी सभी achievement की list है हमेसा आपको
motivate
करता रहेगा

Chapter 7: The most powerful
weapon

हम आदतन अपने best
से कम पर settle हो जाते हैं चाहे वो school हो, workplace हो, या खेल का मैदान या race course हो या फिर
rlationship
हो हम खुद तो कम पर रुक जाते हैं और अपने बच्चों को भी कम पर settle होना सिखा देते हैं और ये सब बाहर आता है और ये आपके काम में, जीवन में और society में झलकता है

challenge 7:

life एक mind
game
है अकेला इंसान जिसके साथ आप खेल रहें हैं वो आप खुद हैं सुबह जल्दी उठे, अपने आपको बेहतर बनाने के लिए कुछ physical training करें
physical training
सिर्फ आपको शारीरिक तौर पे मज़बूत नहीं बनाएगा बल्कि दिमागी रूप से भी ये आपको बेहतर बनाएगा

Chapter 8: Talent Not Required

इस
chapter
में गोगिंस 40% rules की बात करतें हैं अधिकांस लोग अपने ability के 40% ही इस्तेमाल करते हैं

लोग 40 घंटे के work
week
में settle हो जातें हैं पर हकीक़त तो ये है की एक सप्ताह में 168 घंटे होतें हैं इन समय का सही उपयोग करें अपने physical fittness पे ध्यान भी दें और
extra time
अपने काम में दें अपने खान पान को सरल और स्वस्थ बनायें और परिवार को quality time दें कहने का अर्थ ये है अपने हर दिन को एक 24 घंटे का
mission
की तरह बनायें

ज्यादातर लोग अपने दिन का 4-5 घंटे ऐसे ही ही बर्बाद कर देतें हैं और अगर आप उन समय को जान पायें और उसे सही इस्तेमाल करें तो आप अपनी
productivity
बढ़ा पायेंगे

Challenge 8:

इस
challege
में गोगिंस एक 3 weeks का challenge देतें हैं पहले week में अपने सारे सप्ताह के कामों की लिस्ट बनायें और ये लिखे की किस में कितना वक़्त लगाने वाले हैं दुसरे सप्ताह में हर काम को 15-30 minutes के time block में बांट दें और जिस वक़्त जो काम कर रहे हैं उस वक़्त उस काम पर पूरा ध्यान दें

तीसरे सप्ताह में आपके पास एक
working schedule
होना चहिए जो आपके ability को बहोत गुना बढ़ाये और इससे आपकी नींद में कोई अड़चन ना डाले

Chapter 9: Uncommon Amongst
Uncommon

जिंदगी एक चलते रहने वाला गेम है इसमें हम हर दिन या तो बेहतर हो रहे होतें हैं या फिर बकार हो रहे होतें हैं सफ़र में मिल रहे ही हर छोटी बड़ी जीत को
celebrate
करें और फिर एक नए goal और नए routines बना लीजिए उसे पाने के लिए फिर सुरुआत कीजिये

Challenge 9:

अपने आस पास के लोगों से बेहतर होने के लिए जो हो सकता है वो करें और अगर आप पहले से ही बहोत अच्छा कर रहे हैं तो अब no1 बन्ने की तयारी में लग जाएं

Chapter 10: The Empowerment of
Failure

गोगिंस
delta training paas
करने वाले थे पर वो चुक गए क्यूंकि उनका ध्यान थोड़ी देर के लिए भटक गया था और इसके बाद pullups लगा कर woldrecord बनाने में fail हो गए तब वो after action report बनाए थे

कोई काम करने के बाद उसे
analyze
जरुर करें फर्क नहीं पड़ता उसमे आप सफल हुए या असफल ये आपको एक नयी दिशा दिखाएगी

असफलता भविष्य में मिलने वाली सफलता के लिए एक
stepping stone
का काम करता है ज्यादातर लड़ाईयां हमारे दिमाग में हारी और जीती जाती है जब हम अपने आप में होते हैं तब हम अकेले नहीं होते हैं हमारे विचार हमारे साथ होते हैं इसीलिए अपने विचारों पर नियत्रण रखें, ध्यान दें, कहीं कोई विचार आपको बर्बाद ना करदे

challenge 10:

अपनी सारी
failures
लिखें अपने failures से आने वाली सारी positive चीजें लिखें उन चीजों की list बनायें जिसे आप वापस से सुधार सकतें हैं ये आपका after action report होगा जो आपकी असफलता को सफलता में बदलेगा

chapter 11: what if

बुध्धा केहतें हैं life
एक suffering है गोगिंस भी इस बात को समझते हैं और आप भी इस बात को जानते होंगे जीवन में बने रहने के लिए हमे कई परेसानी, उदासी, टूटे सपने, बेइजती जैसे चीजों का सामना करना पड़ता है और यही जीवन का नियम है हर जिव अपने साथ अपने हिस्से का दुःख लेकर आता है आप इस बात को नाहीं नकार सकते हो नाही रोक सकते हो पर जरुरी है आपकी सोच, आप खुद के बारे में क्या सोचते हो कैसी सोच लेके आप रोज़ उठते हो और सोने जाते हो

challenge 11:

जब भी आप किसी बात से परेसान होकर हार मानने का सोचें तो पहले खुद से पूछे क्या हो अगर में हार ना मानु? क्या हो अगर में सभी बाधाओं को नकार दूं ? क्या हो अगर में खुद को push
करता रहूं ? और फिर देखिये आपका self आपसे क्या केहता है फिर आप एक determined mindset के साथ हर मुस्किल को पार कर जायेंगे इस what
if
वाले approach को अपने जीवन के हर क्षेत्र में इस्तेमाल कर सकतें हैं !




Popular Book Summary Link

David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi

10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi

जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !

7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi

आपको अमिर बनने का अधिकार है

धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें

सकारात्मक सोच की शक्ति

Dhairy Banaye Rakhe | Be patient

The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi

सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !

Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi

Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi

The One Thing Book Summary in Hindi

The Power of Habit Book Summary in Hindi

The Richest Man in Babylon Summary in Hindi

हर चीज पाने का महान रहस्य

What is rifilifee ? Rifilifee kya hai ?

Leave a Comment