जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके
हैं , तो यह जान लें !
हमे ज़िन्दगी मिली है बस एक बार और इसे भरपूर जीना हमारा अधिकार है। पर क्या हम ऐसे जी पातें हैं ? क्या
ऐसा मुमकिन है की हम खुसी से सफल होके, परेशानियों को अच्छे से सँभालते हुए जिन्दगी जी पायें ?
तो जवाब है हाँ, ऐसा मुमकिन है। जैसे हर चीज का कुछ नियम होता है ऐसी कुछ बातें जिसे मान के उस चीज को
पाया जाता है। वैसे ही जीवन के कुछ नियम हैं जिसे अपनाने के, बार – बार याद करके, उस नियम का पालन
करके हम जीवन को ख़ुशी से जी सकतें। जीवन को भरपूर जीने का अर्थ है खुश रेहना, दुखों को सही से संभाल
पाना और सफल होने की परिभाषा जान कर उस ओर बढ़ते जाना । तो चलिए जानते हैं उन 7 सुनहरे नियमों को
जो आपको जीवन के हर एक पडाव में काम आएगी। अगर आप परेशानियों में घिरे हैं तो ये आपको परेशानियों
से बाहर निकलने में मदद करेगी। कामयाबी की तरफ बढ़ रहे हैं तो ये आपको आपकी कामयाबी की दिशा को
और स्पष्ट करेगी।
ये रहे जीवन के 7 सुनहरे नियम
Rule . 1. ये वक़्त गुज़र जाएगा (This Shall Too Pass)
हर रात के बाद दिन होता है, चाहे रात जितनी भी काली क्यूँ ना हो वो ढल ही जाती है और सुबह जरुर आती है।
वैसे ही जिंदगी में चाहे जितना भी बुरा वक़्त चल रहा हो वो गुज़र ही जायेगा। एक मौसम के बाद दूसरा मौसम आता
है, अमावाश्या के बाद पूर्णिमा होती है। वैसे ही वक़्त के साथ साथ हालात बदलतें हैं। इसीलिए याद रखिये अगर वो
दिन ना रहे तो ये दिन भी नहीं रहेंगे। ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।
Rule 2. लेट गो करना सीखें (let It Go)
हर इंसानों के साथ एक न एक कुछ हादसे जरूर होतें हैं। जैसे किसी ने कुछ बुरा केह दीया, कुछ बुरा कर दीया
या कोई बुरे हालत से गुजर रहा है। उस वक़्त जो तकलीफ हुयी, वो तो हुआ पर लोग उस बात को पकड़ कर बैठ
जातें हैं। बार – बार उसे याद करके खुदको तकलीफ देते रहते हैं। इसीलिए लेट गो करना सीखें। जो बुरा हो गया,
सो हो गया। किसी ने कुछ बुरा कर दीया या बुरा कह दीया तो उसे जिंदगी भर पकड़ के ना बैठे। उस बुरे हालात
में जो कर सकतें थे। वो आपने किया। अब वो वक़्त गुज़र चूका है, उसे जाने दें। बार – बार उसे याद करके खुदको
क्यों तकलीफ देना। जाने दीजिये उन सभी बातों को, बुरे हादसों को कोई लोग या ख़राब हालात या बुरे हादसें
इतने तकलीफ नहीं देते। जितनी तकलीफ आप खुदको देते हो उन हादसों को, उन बातों को पकड़ के याद करते
रहकर । इसीलिए जाने दीजिये let it go !
Rule 3. धेर्य रखिये और शांत रेहना सीखिए (Be Calm)
ज़िन्दगी है, तो उतार चढाव तो आयेंगे। इसीलिए धेर्य रखिये सारे सवालों के जवाब आज ही नहीं मिलेंगे। परन्तु हर
सवाल का जवाब समय आने पर जरुर मिलेगा। जो भी परेशानी चल रही है, उसका हल भी निकल आएगा। जब
मन शांत होगा तभी आप सही चीजें सोच पाएंगे और सही कदम उठा पायेंगे। जो भी Resources हैं आपके पास,
जितनी मेहनत आज आप कर सकतें हैं, उसपे ध्यान दीजिये। कब मैं कामयाब बनूगां, कब मंजिल मिलेगी। इस
बारे में चिंता करके खुदको परेशान मत कीजिये। अपनी मंजिल की ओर बढ़ने वाली आज के उस कदम पे ध्यान
दीजिये और एक्शन ले लीजिये
Rule 4. आप खास हैं खुदको दूसरों से तुलना ना करें
(You Are Unique and Don’t compare Yourself With Others)
हर इंसान अपने आप में खास होता है। सबकी खुदकी अपनी values, priorities होती हैं। खुदकी values को
पहचाने। आपके लिए सफलता के क्या मायने हैं ? उसपे ध्यान दें। कभी भी खुदको किसी और से तुलना ना करें ।
दूसरों से तुलना करके आप खुदका अपमान कर रहें हैं और साथ ही साथ आपने रचयिता का भी अपमान कर रहें
हैं। तुलना करनी है तो खुदसे करें, की कल आप कैसे थे ? और आज आप कैसा बनना चाहेंगे ? खुदको बेहतर
बनातें जाएँ।
Rule 5. जीवन के हर दिन को जियें (Life is measured in Days)
अगर जीवन को देखें, तो ये कुछ नहीं, बस सारे दिनों का समरोह है। अगर आप हर एक दिन को भरपूर जीना
सिख लिया, तो आप पुरे जीवन को जीना सिख लेंगें। अगर आपने हर दिन को संभालना सिख लिया, तो जिंदगी
अपने आप संभाल जायेगी। और सबसे बड़ी बात मुस्कुराना ना भूलें मुस्कुराईये खुल के और हर पल का आनंद
लीजिये। ये अनमोल पल दुबारा लौट कर नहीं आयेंगें। खुश रहने का नाम ही जिंदगी है। अपना हर एक पल ऐसे
जिओ जैसे की आखरी हो। इसी अंदाज में दोस्तों जीवन का मज़ा लीजिये।
Rule 6. अपनी जीवन की कमान खुदके हाथों में लेना सीखिए
(Take Your Own Life Command On Your Hand)
हालातों को, लोगों को, परिवार वालों को या फिर समाज को दोष देना बंद कीजिये। ये आपकी खुदकी जिंदगी है,
इसे अपने control में लाना सीखिए। खुदकी जीवन की बाग़डोर अपने हाथों में लीजिये। अपनी जीवन की गाड़ी
के चालक आप खुद हो। जैसे जीवन जी रहे हो जिस भी हालात में हो, उसे ठीक करने की उसे बेहतर करने की
जिम्मेदारी, सिर्फ और सिर्फ आपकी है। इसीलिए दूसरों को दोष देना छोड़ें और खुदकी कमान संभालें। अपने
जीवन की मकसद को जाने और सारी ताकत के साथ आगे बढिये
Rule 7. हर कोई आपके साथ अच्छा बर्ताब नहीं करेगा
(Everybody Not Nice To You)
आप चाहे जितने भी अच्छे इंसान क्यूँ ना हो, आपसे हर कोई अच्छे से बर्ताब करे ये जरुरी नहीं। अगर कोई अच्छा
बर्ताब नहीं कर रहा है, तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। ये उसकी समझ, अनुभव और चरित्र हैं, उसके
हालात हैं, जिसकी वजह से आपके साथ ऐसा पेस आ रहा है। इसीलिए हर किसी को खुश करने की कोसिस में
ना लगे रहैं। सबकी अपनी पसंद नापसंद होती है। तो आप खुद्की value, पसंद और खुशी पे ध्यान दीजिये।
सारांश Summary
जीवन जीने का अर्थ ये नहीं है की कोई चीज हासिल करना है। बलकी हर रोज़ थोडा थोडा बढ़ते जाना है हर
सफ़र में मिल रहे खुशियों को जीते जाना है और तजुर्बों को सीखते जाना है।
एक ही तो जिंदगी मिली है उसे खुशी से जीना आपका हक है।
Popular Book Summary Link
David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi
10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi
जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !
7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi
धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें
Dhairy Banaye Rakhe | Be patient
The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi
सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !
Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi
Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi
The One Thing Book Summary in Hindi
The Power of Habit Book Summary in Hindi
The Richest Man in Babylon Summary in Hindi