सकारात्मक सोच की शक्ति The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi

 

सकारात्मक सोच की शक्ति The Power Of Positive
Thinking Book Summary in Hindi

The Power Of Positive Thinking
Summary in Hindi




आज आप लेखक नॉर्मन विन्सेंट पील की पुष्तक सकारात्मक सोच की शक्ति (The
Power Of Positive Thinking)
के जरिये जीवन को एक सही नज़रिए से देख पायेंगे ये जान पायेंगे की कैसे बुरे हालात आपकी उर्जा को कम करके हतासा की तरफ धकेल रही हैं और इससे कैसे निकलें ?

The Power Of Positive
Thinking book
में लेखक कई प्राक्टीकल तरीकें और सच्ची घटनाएं बताएं हैं जो लोगों के जीवन को दुःख के अन्धकार से निकाल कर सुख और संतोष भरी जीवन जीना सिखाती है

 

ये बात सच है जब परेसानियां आती हैं, बुरे घटनाएं घटती जाती हैं, तब लोग हिम्मत हार जाते हैं और किस्मत खराफ बोलकर खुदको और दूसरों कोसते हैं पर ऐसा भी तरीका है जिससे आप उन बुरे हालातों से बाहार सकते हैं और किस्मत बदल सकते हैं, ये कोई जादू नहीं है बलकी प्राक्टीकल बात है जरुरत है अपनी नजरिया बदलने की, अपनी सोच बदलने की तभी हालात बदलेंगे और आप सुख, शांति और समृद्ध जीवन जी सकेंगें

यही सब बातें आप The
Power Of Positive Thinking Boom Summary
में जान पायेंगे ऑथर कई सुझाव और तकनीक के द्वारा ये समझायें हैं

1. Believe in Yourself अपने आप में विस्वास रखें

कई लोगों में आत्मविश्वास की कमी दिखाई देती है इसीलिए वो हमेसा दुखी और हतास रहते हैं वो दुसरों से अपनी जिवन की तुलना करते हैं, और सोचते हैं की दुसरे लोग कितने खुस हैं अगर आप में भी आत्मविश्वास की कमी है तो ऐसा होने का कारण ढूंड निकालिए और उसका समाधान जड़ करिए खुद पर विश्वास रखिये, आप में भी अच्छे गुण हैं और आप भी हर सुख सुबिधा पा सकते हैं बस आपको खुद में आत्मविश्वास जगाने की देर है

लेखक अपने एक दोस्त के बारे में बताते हैं की कैसे वो खुदको डर, चिंता, शंका आदि नकारत्मक बातों से मुक्त कर पाया और अपना आत्मविश्वास बाधा पाया वो एक सेल्समेन था, वो रोज़ कार चला कर ग्राहकों से मिलने जाता था पर कार चलाते समय कई नकारत्मक विचार धारा उसे घेरे रखते थे जिससे वो हमेसा आतंकित रहता और उसका बिज़नेस खराफ होती जा रहा था यहाँ तक की अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर वो हमेसा चिंतित रहता था हमेसा उसे डर, चिंता और आत्मविश्वास की कमी सताती रहती थी

तब उसने एक तरकीब निकाली, उसने कुछ कार्ड पर अच्छे सकारात्मक विचारों को लिख लिया कार चलाते समय उन कार्ड को सामने रखता और देखता उनमे से कुछ बाते थी
अगर आप में विश्वास है तो आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं !” दुसरे कार्ड पे लिखा था अगर इश्वर हमारे साथ है तो कोन हमारे खिलाफ हो सकता है !” ऐसे ही कई सकारत्मक विचारों को उसने याद कर लिया और दोहराता रहा

इसीकी वजह से डर और असुरक्षा के विचार उसके मन से निकल गए और बदले में आस्था, साहस आदि अच्छे विचार ने जगह लेली जिससे वो अपने ग्राहंको से अच्छे से डील करने लगा और व्यापार में सफल होता गया फिर वो एक खुस और साहसी व्यक्ति बन गया वैसे ही अपने परिवार को लेकर नकारत्मक भावना को भी दूर कर पाया

हम किस तरह से सोचते हैं, इसके कारण ही हम असुरक्षा या सुरक्षा का भाबना का निर्माण करते हैं अगर हम हमेसा बुरा घटना घटने के विचार को सोचते रहेंगे तो हम हमेसा आतंकित रहेंगे और फिर ये कल्पना सच भी हो जायेगा बुरे विचार हमारी आतंरिक शक्ति को बांध देती है और हम हमेसा डरे और असुरक्षित महसूस करते हैं सकारात्मक विचार से ही हम अपनी शक्ति को वापस पा सकते हैं

बुरे हालात और दुःख हमारी आत्मविश्वास को छीन लेती है और हम नीरास होकर दुःख के आगे घुटने टेक देते हैं तो ऐसे में कैसे खुदको संभालें ? जवाब है, हम उस समय अपने अंदर की अच्छे गुणों को विश्लेषण करें और खुद में विस्वास की शक्ति को जगाएं तो हम कोई भी बुरे हालात का सामना कर पायेंगे इसीलिए खुद पर विश्वास रखें

आत्म विश्वास और उस परमशक्ति पे विशवास रखें  नजरिया तथ्यों से ज्यादा महत्वपूर्ण होतें हैं  जब भी आपको लगे आप हार गएँ, तब शांत हो कर बेठ जाएँ और एक सूचि बनाएं उन बातों की जो आपके पक्ष में है, अच्छे पहलुओं पे ध्यान दें जिससे आपको हिम्मत मिलेगी और आपमे विस्वास जागेगी और आपको पता चलेगा आप उतने भी हारे हुए नहीं हैं आप में हिम्मत है, आप जीत सकते हैं

2) शांत मस्तिष्क शक्ति देता है A Peaceful Mind Generate Power

हमारा
दिमाग बहोत शक्तिशाली होता है जब वो
शांत होता है तो
दिमाग को शांत कैसे
करें ? तो जवाब है,
उसे खाली करके, उसमे भरी नकारात्मक विचारों को हटाके
कई बार जब हम अपनी
चिंता किसी अपने से बाँट लेते
हैं तब हम हल्का
महसूस करते हैं वैसे ही
दिन में कई बार सचेतन
रूप से अपने अंदर
की डर, चिंता, असुरक्षा आदी नकारत्मक विचारों को खली करते
जाएँ ऐसे सोचने
मात्र से ही आपका
मन हल्का होने लगेगा

नकारत्मक
विचारों को खाली करके
सकारत्मक विचार मन में भरे
और इस प्रक्रिया
को बार बार दोहराना होगा, जब तक अच्छे
और उर्जबान विचार आपके मन में गहराई
ना पकड़ ले आप
ऑटोसजेसन से अच्छी बातों
को दोहरा सकते हैं जैसे विचार
आप लाते हैं वैसा आप महसूस भी
करने लगते हैं जैसे बार
बार शांति शब्द को बोलते रहने
से, मन थोड़ी देर
में शांत होने लगता है उसका
उल्टा अगर डर वाली बातें
सोचतें रहें तो मन आतंकित
होने लगता है

ऑथर
एक तरीका बताते हैं सोने से पहले उपरवाले
का सुकर्गुज़र करें जो कुछ भी
अच्छी चीजें आपके जीवन में है और
यही तकनीक सुबह भी दोहराए
इससे आप अपनी परेशानियों
को खाली कर पायेंगे और
बदले में इश्वर से शांति का
उपहार ले पायेंगें

3) लगातार उर्जावान कैसे बना जाए How To Have
Constant Energy

जैसे
विचार आप रखते हैं
वैसे आपका शरीर रियेक्ट करती है अगर
हम सोचते हैं की दिमाग थका
हुआ है, तो शरीर भी
थका हुआ महसूस करेगी पर हम
कोई ऐसा काम करतें हैं जिसे करने में हमारा मन लगता है
तो हम उस काम
को लगातर करते जायेंगे इसीलिए लगातार
उर्जबान बने रहना है तो अच्छी
डाइट, नींद और व्यायाम करनी
जाहिए और इस
पकृति के ताल से
खुदको मिलाईये

ज्यादातर हर सफल इंसान
nature
और spiritual energy के साथ
balance
बना के रखते है हमारा आसपास हर एक चीज की एक रीदम है अगर हम अपने रीदम को इससे मिला ले तो हमारा दिमाग हमेसा उर्जाबान रहेगा और अच्छे से काम करेगा

4) सुखी होना आपके हाथ में है How To Create Your Own Happiness

अब्राहम लिंकन केहतें हैं
लोग उतने ही खुस रहते हैं जितना खुस रहने का विकल्प वे चुनतें हैं आप खुस रहोगे या दुखी इसका फैसला अगर कोई करता है तो आप खुद ही करते हो खुस रहना है तो बच्चों से सीखें कैसे वो छोटी छोटी बातों से खुस रहते हैं हमेसा खुस और मुस्कुराते रहतें हैं

सुबाह बिस्तर से उठने से पहले कुछ देर कुछ सुख के विचार से मन को भरें दिन भर आपके साथ क्या क्या अच्छा हो सकता है उसकी कलपना करें जैसे विचार आप लायेंगे उस तरह की घटना होने की संभावना बढ़ जाती है इसीलिए अच्छा सोचिये और बुरे घटनायों को मन में आने ना दें

5) चिढ़ें गुस्सा हों Stop Fuming and Fretting

अगर जीवन को खुसी और शांति से जीना है तो चिढ और गुस्सा करने की आदत को छोड़ना होगा पर ये कैसे करें ? सबसे पहला कदम है अपने जीवन की गति को थोडा धीमा करे लोग आजकल बस भाग दौड़ में लगें हैं जिससे वो खुद के लिए समय नहीं निकालते और इसी कारण से उनका मन और शरीर दोनों को नुकशान पहोंचाते हैं लगातार भाग दौड़ की वजह से तनाव होता है और फिर चिडचिडापन, गुस्सा आने लगता है

इसीलिए अपनी इस रफ़्तार को धीमी करें लेखक कई तकनीक बतातें हैं जिससे लगातार अभ्यास से आपके अंदर गुस्से और चिडचिड़ापन की आदत कम होती जायेगी

1) एक कुर्सी पे रिलैक्स होके बैठ जाएँ और पूरी बॉडी को रिलेक्स रखें 2) ऑंखें बंद करके कुछ सुन्दर प्राकृतिक दृश्य की कल्पना करें जो दृश्य आपको बहोत अच्छी लगी थी जिसे देखते ही आपको शांति और खुसी मिली थी उस लम्हे को याद करें और फिर से अनुभव करें

3) उन सारे घटनायों की सूचि बनाये जहाँ आपकी मदद इश्वर ने किया था कैसे कई परेसानी और दुःख के समय उपरवाले ने आपको रास्ता दिखाया था और दुःख को दूर कर दिया था ये विशवास रखें की परमशक्ति आपके साथ हैं और आपका खयाल रखते हैं

4) कुछ सकारात्मक शब्दों को दोहराएँ जैसे शांति, आराम, सुकून, इत्मिनाम आदि जिससे आपके मन में एक सकारात्मक उर्जा का प्रबाह होगा और आप अच्छा महसूस करेंगे मन आपका जब शांत होने लगेगा तो बुरी आदत जैसे गुस्सा और चिडचिडापन धीरे धीरे कम होने लगेगीं

लगातार प्रयास से कई लोग अपने जीवन से गुस्से और चिड वाली आदत को निकल फेकें हैं और सुख और शांति से जीवन को जी रहें हैं और आप भी ऐसा कर पायेंगें

6) अच्छे परिणामो की उम्मीद करेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे Expect the best and get it

एक इंसान था जो हमेसा असफल हो रहा था जबकि उसे अच्छी शिक्षा मिली थी, वो अच्छे माहोल में पला बढा था, जहाँ सब कामयाब थे पर वो ये समझ नहीं पा रहा था की वो असफल क्यों हो रहा है तो कारण खोजने के बाद पता चला की उसकी कलपना ही गलत दिशा में रहती है उसका ज्यादा तर ध्यान बुरा घटना घटने की तरफ रहता था और ये वो अनजाने में करता था जब उसने इस चीज को सुधारा, तो सफलता के रास्ते उसके लिए खुल गए

इसीलिए अगर आप जीवन में अच्छे और सुखद परिणाम चाहते हैं तो पहले आपको उसकी कलपना करनी होगी और विश्वास करना होगा की वो आपको जरुर मिलेगा जो सुख और सफलता आप चाहते हैं उसे कलपना करें दिन में और रात में सोने से पहले ये सोचें आपकी खुसी क्या है, आपका लक्ष्य क्या है और जब वो मिल जाएगा तो आप कैसा महसूस करेंगे

कई बार लोग कुछ नया काम सुरु करना तो चाहते हैं पर डर के कारण सुरु नहीं करते या सुरु करके असफल हो जातें हैं कारण है वो सफलता से ज्यादा उसमे आने वाली मुश्किलें और अडचने को सोचते रहतें हैं इसीलिए अच्छे परिणाम पाना है तो, अपने विश्वास की शक्ति हर परेसानी से ऊपर रखिये हर परेसानी का समाधान होता ही है, तो परेसनियों का कलपना करके कैसे आप सफल होते जायेंगे वो सोचिये कुछ अच्छी बातें या कोट्स आप लिख लीजिये और उसे रोज़ दोहराईए इससे आपको एक सकारात्मक उर्जा का अनुभव होगा और आपका विश्वास बढेगा

7) निजी समस्या सुलझाने की शक्ति Power To Solve Personal Problems

हमने कभी इश्वर को देखा तो नहीं है पर ये बात तो आप मानेंगे ही कोई ऐसी शक्ति है जो हम सब को चला रही है उस शक्ति पे विश्वास रखिये और वो हमेसा हमारी परेसानी में मदद करेंगें ये सोचिये जैसे हम अपनी परेसानी अपने किसी करीबी को कहते हैं वैसे ही अपनी तकलीफ को इश्वर को बताईये और विश्वास करें की वो सुन रहें हैं, और इसका समाधान वो जरुर बतायेंगें

कई उदाहरण आपको मिल जायेंगे जहाँ विश्वास की शक्ति ने चमत्कार कर दिखाया है इसीलिए आपकी भी परेसानी जरुर सुलझ जायेगी अपनी हर पारेसानी को एक पेपर लिख लीजिये और जैसे जैसे परेसानी सुलझती जाए, उसे पेपर से मिटाते जाईये इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा और आप में अपनी समस्याओं को सुलझाने के रास्ते मिलने लगेगें

8) में हारने में विश्वास नहीं करता I Don’t Believe in Defeat

लेखक कहते हैं अगर आप में हार के विचार हैं तो उसे अपने दिमाग से निकाल दें और खुदसे ये कहे कीमैं हारने में विश्वास नहीं करता

कोई भी परेसानी, कोई भी मुश्किल इतनी बड़ी नहीं होती जिसे आप दूर ना कर सके हमारे सोच में वो परेशानी बहोत बड़ी लगती है, पर जब हम हिम्मत करके उसका सामना करते हैं तो वो अपने आप छोटी हो जाती है

ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने हर तरह की मुश्किल परिस्थिति का सफलतापूर्वक सामना कियें है, जिसमे वो मुश्किल भी शामिल है जो अभी आपके सामने है और जो आपको पूरी तरह निराशाजनक दिख रही है यही दूसरों को भी लग रहा था, परंतु उन्होंने इससे बाहार निकलने का कोई तरीका, पार होने का कोई राह खोज ही लिया था

वैसे आप भी जिस भी परेशानी में हैं आप उससे बाहार निकल सकतें हैं खुद में ये विस्वास रखे की कोई भी परेशानी आपके आगे छोटी है आप उपरवाले की मदद से कोई भी परशानी से निकल सकतें हैं

9) चिंता की आदत को कैसे छोड़ें How To Break Worry Habit

चिंता करना एक बुरी आदत है चिंता हमारे जीवन में
power
और energy को बहने से रोकती है चिंता की वजह से कई अन्य बीमारी जैसे दिल की बीमारी, high blood pressure बीमारी को जन्म देती है और इस बुरी आदत की वजह से इंसान का जीवन भी छोटा पद गया है जैसे अन्य बुरी आदत को छोड़ी जा सकती है वैसे ही चिंता करने की आदत को भी छोड़ी जा सकती है विश्वास करें आप चिंता जैसी बुरी आदत को छोड़ सकतें हैं

लेखक सुझाव देते हैं की इसके लिए हमे अपने दिमाग को खाली करना होगा खासकर सोने जाने से पहले अपने दिमाग से हर वो डर और चिंता जनक बातों को निकाल दें जो आपको परेसान करता है और इसमें सकारात्मक बातें डालें जैसे की विश्वास, आस्था और साहस के विचार इस तरह के बातों को जोर से बोलें इश्वर मेरी रक्षा कर रहे है इसीलिए मुझे कोई नुकसान नहीं हो सकता इश्वर मेरे प्रियजनों की रक्षा कर रहे हैं इश्वर मुझे सही फैसले करने का रास्ता दिखा रहे हैं और हर मुस्किल परिस्थिति से बाहर निकल रहे हैं

डर एक शक्तिशाली विचार है, पर उससे भी शक्तिशाली हैआस्था आस्था हमेसा डर को हरा सकती है चिंता को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए पहले छोटी छोटी चिंताओं को दूर करे और फिर धीरे धीरे चिंता की मुख्य जड़ को ख़तम कर दें

10. निजी समस्याएं सुलझाने की शक्ति Power To Solve Personal Problem

परेशानियाँ हमारे जीवन का हिस्सा हैं और हर परेशानी का कोई कोई हल होता है जब इश्वर हमे कोई परेशानी देते है तो भी हमारे साथ होते हैं उस परेशानी से बाहार निकालने के लिए आप इश्वर को अपना सबसे अच्छा दोस्त समझे और यकीं रखें आप हर परेशानी से बाहर निकल जाओगे

अपने मन को शांत रखे तभी आपको सही समाधान दिखाई देगी और आप उस परेशानी को आसानी से सुलझा पाओगे

Conclusion

The Power Of Positive
Thinking
किताब हमे सकारत्मक विचारों की जरुरत को बहोत अच्छे से समझाती है एक खुशहाल और स्वस्त जीवन जीने के लिए इस बुक में बहोत सारे तरीके बताएं गएँ हैं एक स्वस्थ शरीर और मन के लिए विचारों का सकारत्मक होना बहोत जरुरी है खुदपर और इश्वर पर विश्वास रखना हमारे जीवन में बहोत चमत्कार कर सकता है भरोसा रखें कोई भी रुकावट आपको रोक नहीं सकती है और हर परेशानी का हल मिल जायेगा

अपने विचारों को बदल कर आप अपनि दुनियां बदल सकतें हैं



Popular Book Summary Link

David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi

10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi

जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !

7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi

आपको अमिर बनने का अधिकार है

धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें

सकारात्मक सोच की शक्ति

Dhairy Banaye Rakhe | Be patient

The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi

सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !

Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi

Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi

The One Thing Book Summary in Hindi

The Power of Habit Book Summary in Hindi

The Richest Man in Babylon Summary in Hindi

हर चीज पाने का महान रहस्य

What is rifilifee ? Rifilifee kya hai ?

Mindset Book Summary in Hindi

Leave a Comment