Mindset Book Summary in Hindi – Carol Dweck

 

Mindset Book Summary
in Hindi – Dr. Carol S.  Dweck



जैसी
हम सोच रखतें हैं, जिस नजरिया से हम दुनिया
को देखतें हैं वही हमारा mindset कहलाता है Mindset हमारे
जीवन को दिशा देता
है

सालों
के research से मिली जानकारी
को लेकर कैरोल द्वीक ने Mindset Book लिखी है Mindset Book Summary in Hindi के जरिए उन
मुख्य बातों को जानेगें जो
ऑथर अपने बुक के जरिये हमे
बताना चाहती हैं

Mindset

लेखिका
जब young researcher थी तब उन
में बहोत जिज्ञासा थी ये जानने
के लिए की क्यूँ कुछ
लोग बहोत सफल होतें हैं और कुछ लोग
क्यूँ average बनकर रह जातें हैं

तभी
उन्हें लोगों के बिच में
2 तरह की mindset होने के बारें में
पता चला और वो है 

1) Fixed Mindset,  

2) Growth Mindset

Fixed Mindset Vs Growth Mindset in Hindi

Fixed Mindset

1.      
Fixed Mindset यानि
निश्चित क्षमता जिसे सिद्ध करने की जरुरत होती
है ऐसे मानसिकता
वाले लोग खुद को साबित करना
चाहते हैं

2.      
Fixed Mindset वालें
लोग समझतें हैं की talented लोग जन्म से ही talented होतें
हैं और वो
अपने talent के बलबूते पे
ही सफल हो सकतें हैं

3.      
इस
Mindset वाले लोग सोचतें हैं की अगर किसी
में talent है तो वो
बिना मेहनत के ही सफल
हो जायेंगे

4.      
Fixed Mindset वाले
लोग सफल लोगों से जलतें हैं
और अपने आप को उतना
काबिल नहीं समझते की वो भी
सफल हो सकतें हैं

5.      
Fixed Mindset वाले
लोग जल्दी हार मान लेते हैं वो जैसे
ही failure का सामना करते
हैं, तब वो आगे
और कोशिस नहीं करते

Growth
Mindset

1.      
Growth Mindset यानि
परिवर्तनशील क्षमता जिसे सिखने के माध्यम से
विकशित किया जा सकता है

2.      
Growth Mindset वाले
लोग ये जानते हैं
की सिर्फ talent होने से सफलता नहीं
मिलेगी लगातार सही
दिशा में मेहनत भी करनी जरुरी
है

3.      
Growth Mindset वाले
लोग जानते हैं की हालात चाहे
जो भी हो मेहनत
और सच्ची लगन से कुछ भी
हासिल की जा सकती
है

4.      
वो
अन्य सफल लोगों से नहीं जलते
बल्कि उनसे प्रेरणा लेते और उन्हें अनुसरण
करतें हैं

5.      
Growth Mindset वाले
लोग हार से नहीं डरते
वो failure को एक learning की
तरह लेते हैं और बार बार
कोशिस करते हैं जब तक की
वो सफल नहीं हो जाते

विकास मानसीकता वाले लोग सिर्फ चुनौती नहीं चाहते हैं, वे इस पर कामयाब होते हैं जितनी बड़ी

चुनौती उतने ही बड़े वो


Mindset on Relationship and love

किसी
भी रिश्ते में 50% control आपके हाथों में होता है लेखिका
जब ये बात को
समझ पायीं तभी वो अपनी माँ
के साथ अपना रिश्ता अच्छा बना पायीं

कई सालों तक वो अपनी माँ से नाराज़ रहती थी उन्हें लगता था की उनकी माँ उन्हें प्यार नहीं करती

पर बाद में उन्होंने
growth mindset
को अपनाया और अपने माँ के लिए मन से सारी कडवाहट निकाल दि वो एक अच्छी बेटी की तरह अपनी माँ से पेस आने लगीं कुछ सप्ताह बाद उनकी माँ उनसे खुलकर बात करने लगीं और धीरे धीरे उन दोनों का रिश्ता बेहतर हो गया

रिश्ता चाहे कोई भी हो उसमे आपको अपनी पूरी
effort
डालनी होती है तभी वो सही तरह से निभता है

ज्यादातर
fixed mindset
वाले couple को लगता है की उनका रिश्ता perfect है और उनमें कभी कोई मन मुटाव नहीं होनी चाहिए इसीलिए जब भी कोई झगडा या परेशानी आती है तो वो पूरा का पूरा दोष सामनेवाले पे मड देतें हैं

पर growth mindset वाले couple इस बात
को
समझते
हैं
की
रिश्तों में
परेशानी तो
आएगी
ही
और
अपनी
पूरी
effort
से
अपने
रिश्ते
को
track
पे
लाने
में
लग
जातें
हैं


Mindset in Business

एक सफल
business
को
चलाने
के
लिए
एक
business person
को
अन्य
लोगों
के
साथ
मिलकर
काम
करना
पड़ता
है,
उन्हें
lead
करना
पड़ता
है

ऐसे में
उस
leader
या
boss
की
मानशिकता सही
होना
बहोत
जरुरी
है

growth mindset
वाले
boss
अपने
कर्मचारियों के
साथ
अच्छी
तालमेल
रखतें
हैं

वो
ये
साबित
करने
में
विश्वास नहीं
रखते
की
उन्हें
सब
कुछ
पता
है

वो खुदको
proof
करने
की
वजाए
खुदको
improve
करने
पे
ज्यादा
ध्यान
देते
हैं

अगर
वो
कोई
गलती
करते
भी
है
तो
उसे
स्वीकारने में
हिचकिचाते नहीं

और
हमेसा
कुछ
नया
सिखने
में
इच्छुक
होतें
हैं


वहीं दूसरी तरफ fixed mindset वाले leaders सिर्फ अपनी ego को रखने के लिए किसी भी हद तक चले जातें हैं उन्हें लगता है उन्हें सब पता है और वो अपने
employees
से अच्छा व्यवहार नहीं करते कुछ CEO ऐसे भी हुए हैं business में जो अपनी ego की वजह से company को दिवालिया के कगार पे ले गए हैं

इसीलिए सफल
business
के लिए growth mindset अपनाना बहोत जरुरी है क्यूंकि वक़्त के साथ
market requirement
बदलती है और market में बने रहने के लिए हमेसा कुछ नया सीखते रहना जरुरी है अपने employees के साथ तालमेल बनाए रखना और उनके सुझाव को सुनना भी फायदे मंद होता है


बच्चों पे माता पिता का mindset का प्रभाव

बचपन से ही बच्चों का
mindset
बनना सुरु हो जाता है वो growth mindset के साथ जन्म लेतें हैं इसके बाद वो अपने आस पास के लोगों और माहोल के प्रभाव में आतें हैं जिनसे उनकी मानसिकता में बदलाव आता है

उन लोगों और माहोल में उनके माता पिता का मुख्य भूमिका होता है उनका रवय्या ही बताता है की बच्चा आगे चल कर
fixed mindset
वाले इन्सान बनेगा या growth mindset वाला इन्सान बनेगा

growth mindset वाले माता पिता अपने बच्चों को सिखने के लिए प्रोश्चाहित करते हैं पर दूसरी तरफ
fixed mindset
वाले माता पिता अपने बच्चों को हर एक चीज के लिए judge करतें हैं

parents की बातें, उनका हर एक बर्ताव अपने बच्चों तक एक संदेस पहोंचाता है वो उससे या तो प्रेरित होंगे या खुदको बेहतर नहीं समझेंगे

इसीलिए माता पिता को समझना चाहिए की वो अपने बच्चों को कैसे
handle
कर रहे हैं क्या उन्हें judge कर रहे या उन्हें उनकी गलती समझाकर एक सही सूझ भुझ बनाने में मदद कर रहे हैं


बच्चों पे teachers के mindset का प्रभाव

mindset बनाना में
teachers
का भी मुख्य भूमिका होता है fixed mindset वाले teachers सोचतें हैं किसी भी
students
की performance को बदला नहीं जा सकता है

वो सोचतें हैं अच्छे
student
हमेसा अच्छे रहेंगे और कमजोर students हमेसा कमजोर ही रहेंगे इसी वजह से बच्चों में fixed mindset develop हो जाता है

पर
growth mindset
वाले teachers समझतें हैं की कोई भी student कुछ भी सिख सकता है और अपने आपको बेहतर कर सकता है

वो ऐसे तरीकों से बच्चो कों पढ़ातें हैं और चीजों को सिखातें हैं, जिसे कमजोर
student
को भी समझ सके और इस तकनीक से कमजोर student भी अपनी performance को धीरे धीरे बेहतर करने लगतें हैं


Growth Mindset को कैसे अपनाएं

Fixed Mindset भी दूसरी बुरी आदतों की तरह होता है जिसे लगातार प्रयास से छोड़ा जा सकता है

अतीत में कितनी असफलता मिली वो सोचे, आपमें
talent
है या नहीं वो ना सोचे और ये होगा प्रयास से लगातार अभ्यास से कोई भी skill सीखी जा सकती है

कभी भी ये ना सोचें की स्कूल और कॉलेज में कम
marks
होने की वजह से आप में अब भी कोई प्रतिभा नहीं है और आगे के जीवन में आपको सफलता नहीं मिलेगी स्कूल के मार्क्स सफलता के रास्ते पे उतना योगदान नहीं देता है कुछ ही चीजें या पढाई का आगे काम आता है

हमेसा खुदको बेहतर बनाने की सोचें और
growth
करते रहें किसी भी उमर में कोई भी skill सीखी जा सकती है और आप भी सफल और विकशित मानसिकता रख सकतें हैं




Popular Book Summary Link

David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi

10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi

जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !

7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi

आपको अमिर बनने का अधिकार है

धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें

सकारात्मक सोच की शक्ति

Dhairy Banaye Rakhe | Be patient

The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi

सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !

Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi

Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi

The One Thing Book Summary in Hindi

The Power of Habit Book Summary in Hindi

The Richest Man in Babylon Summary in Hindi

हर चीज पाने का महान रहस्य

What is rifilifee ? Rifilifee kya hai ?

Mindset Book Summary in Hindi

Leave a Comment