Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the woo-cart-abandonment-recovery domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/findthehospital/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
How To Attract Money ( आपको अमिर बनने का अधिकार है ) – Find The Hospital

How To Attract Money ( आपको अमिर बनने का अधिकार है )

 

आपको अमिर बनने का अधिकार है How To Attract Money
Summary in Hindi

 



आज हम इस आर्टिकल में ऑथर Joseph Murphy की लिखी how to attract money summary in hindi को अच्छे से समझेंगे। इस धरती पे आया हर इंसान सफलता, धनवान होने का अधिकार रखता है

ऑथर कहतें हैं अन्य बीमारी की तरह गरीबी भी एक बीमारी है इसे ठीक करना जरुरी है पर सवाल ये आता है की जब अमीर बनना हर इंसान का अधिकार है तो क्यूँ कुछ लोग बहोत अमीर हैं और कुछ लोग हमेसा संघर्ष करतें हैं

इसका कारण इस book
में बताई गयी है आप जानतें होंगे की हमारी अंदरूनी दुनियां हमारी बाहारी दुनियां को बनाती है अगर हम अबचेतन रूप से पैसे को बुरा सोचते हैं तो हम हमेसा गरीब ही बने रहेंगे

इस book में धन से जुडी आकर्षण के नियम को बहोत अच्छे से बताइ गयी है और ये भी समझाया गया है की कैसे हम अपने विचार को सही करके अपनी और धन और सफलता को आकर्षित कर सकतें हैं

अमीर बनना आपका अधिकार है

प्रकृति हमेसा चाहती है की इस धरती का हर इंसान समृद्ध हो, सफल हो ?

इस समृद्धि को पाने के लिए आपको अपनी सोच को समझना होगा लोग अक्सर अपनी सोच से पीछे रह जाते हैं जाने अनजाने लोगों के मन में ये बात बैठी होती है की पैसे बहोत बुरी चीज है ये इंसान को लालची और बुरा बनाती है

पर सच तो ये है की कुदरत की कोई भी चीज बुरी नहीं होती ये तो उस इंसान के ऊपर है की वो उस चीज का सही इस्तेमाल कर रहा है या गलत इस्तेमाल कर रहा है  

उदाहरण के लिए आप पानी का इस्तेमाल किसी बच्चे की प्यास बुझाने के लिए कर सकतें हैं या फिर उसे डुबो कर मार डालने के लिए कर सकतें हैं इसमें पानी बुरा नहीं है, ये आपके चुनाव के ऊपर है

अगर सुई आपकी ऊँगली में चुव जाती है तो इसमें सुई की कसूर नहीं है सुई की जगह सुईदान में है ना की आपकी ऊँगली में ।उसी तरह पैसा कोई बुरी चीज नहीं है इसका होना आपके लिए फायदेमंद है

धन को आकर्षित करने के लेखक कुछ बातें ध्यान में रखने के लिए कहतें हैं जिसे निचे पॉइंट्स में दी गयी

पहली बात: पैसे से जुड़े सारे नकारत्मक विचारों को मन से निकल दें पैसा कभी बुरा नहीं होता इसका होना आपके लिए और आपसे जुड़े लोगों के लिए बेहतर जीवन लेकर आता है

दूसरा बात: पैसों को हमेसा अशिर्बाद दें अगर आप किसी के पास अधिक धन देखें तो उसके प्रति ख़ुशी को महसूस करें ऐसा करके आप अपनी और धन और समृद्धि को आकर्षित कर रहे हैं क्यूंकि जब हम किसी चीज से खुश होतें हैं उसे पसंद करते है तो वो हमारे जीवन में आना सुरु होती है

“Like
attracts like”
 अगर आप दूसरों की दौलत से, सफलता से जलन रखते हैं तो आप उस धन के प्रति अपनी नकारत्मक भावना जता रहे हैं जिससे वो आप से दूर हो जाएगी

जाने अनजाने आप जब किसी चीज को नकारते हैं और नफ़रत करते हैं या जलन रखतें तब हम उस इंसान से नहीं बल्कि उस धन से भी नफरत जता रहे होते हैं इसीलिए आपके जीवन में धन प्रबाह हो नहीं पाता है

जब आप दूसरों की सफलता से खुश होतें हैं, आशिर्बाद देते हैं तब आप अपने लिए भी समृद्धि की रास्ते खोल रहे होते हैं

अपने आप को
relax
करें और सोने से पहले इस बात जरुर दोहराए : “पैसा मेरे जीवन में बह रही है और दिव्य शक्ति का आशीर्वाद मेरे ऊपर सदा है

अमीरी की राह

लेखक का कहना है अमीरी एक
mindset
है अगर किसी डॉक्टर का सारे औजार, certificate चोरी हो जायें तब भी वो लोगों का इलाज कर सकता है दूसरों का इलाज करने की कला उसके mind
में है उसकी अमीरी उसकी मानसिक क्षमता, दूसरों की मदद करने वाले उसके ज्ञान और मानवता को योगदान देने की काबिलियत में है

इस
chapter
में लेखक बाइबिल का “water to wine” कथन के बारे में बताते हैं
“wine”
हमारे सपनों, हमारे सारे इच्छाओं को दर्शाता है जो हम जीवन में हासिल करना चाहतें हैं “water” का अर्थ आपका दिमाग, आपकी चेतना है

पानी को जिस भी बर्तन में रखा जाता है वो उसका आकार ले लेता है उसी तरह जिन विचारों को आप सोचते हो, महसूस करते हो आप वैसा ही जीवन अपनी और आकर्षित करते हो

इसे समझाने के लिए लेखक एक लड़की का उदाहरण देते हैं लेखक एक लड़की से मिले थे जो एक सलून चलाती थी ।उसकी माँ की सेहत खराफ होने के कारण वो अपने सलून पे काफी दिनों तक ध्यान नहीं दे पा रही थी उसके
absence
में उसके assistance ने पैसों की हेरा फेरी कर दी थी

वो लड़की बिलकुल कंगाल हो गयी थी, सलून बंद हो गया था और उसका घर भी बिक गया था वो अपने माँ के
hospital
के बिल भी नहीं चूका पा रही थी इसी वजह से वो बिलकुल निराश हो चुकी थी हमेस खुद से कहती थी वो उम्मीद हार चुकी है, अब वो कुछ नहीं कर सकती है

तभी लेखक ने उसे
“water to wine” technique
को समझाया इसे जानने के बाद उसने समझा की वो अब तक बाहारी दुनियां से लड़ रही थी पर असल में उसे अपने मन में चल रहे लड़ाई का सामना करना होगा

वो अपने मन में
positive
विचार भरने लगी शांत करके वो रोज़ रात अपनी इच्छाओं को imagine करने लगी हालात उसके बुरे होते जा रहे थे पर वो positive सोचती रही और अपने सही imagination के जरिये अपने सारे
dreams
को पुरे करली

धन की चेतना ही धन को जन्म देती है धन हमारे चेतन मन का एक मानशिक अवस्था है सच तो ये है की इश्वर की सारी संपत्ति और समृद्धि आपके अन्दर है जो बाहार निकलने के लिए इंतज़ार कर रही है

लेखक के विषय में

लेखक जोसेफ़ मर्फी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक , शिक्षक और वक्ता थे उन्होंने कई सालों तक पूर्वी धर्मो का अध्यन किया और कई बर्षों तक भारत में रहकर गहन शोध किया जिससे उन्हें पता चला की हममे से हर किसी के भीतर एक विराट शक्ति है और वो है हमारे अबचेतन मन की शक्ति

उन्होंने 30 भी ज्यादा बेहतरीन सेल्फहेल्प किताबें लिखी हैं, जिनमे से टेलिसाइकीक्स, टेकनिक्स इन प्रेयर थेरेपी और साईंकिक परसेप्शन शामिल हैं उनकी मुख्य पुष्तक आपके अबचेतन मन की शक्तिहमेसा एक बेस्टसेलिंग बुक रही है 


Conclusion

जैसा भीतर, वैसा बाहर जैसा ऊपर, वैसा निचे जैसा स्वर्ग में, वैसा धरती पर यानि आपकी सोच ही आपके लिए सच्चाई बनाती है चुनाव करने की क्षमता के जरिये उसकी कल्पना करें जिसे आपने चुना है आस्था और लगन के जरिये आप जीवन में अपने लक्ष को हासिल कर सकतें हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *