धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें
एक बार एक यात्री था जिसका सपना था हिमालय की चोटी पे चढ़ना । इसीलिए एक दिन वो अपने सपने को पूरा करने के लिए हिमालय की चढ़ाई करने लगता है । पर कुछ देर बाद और काफी प्रकास करते करते उसकी हिम्मत टूटने लगती है । उसे लगता है वो अपना सपना पूरा नहीं कर पायेगा । तभी एक बूढ़े ज्ञानी आदमी को वहां से गुजरते हुए देखता है ।
तो यात्री उनके पास जाता है और बोलता है, मे हिमालय की चोटी तक पहोंचना चाहता हूँ, पर में अभी से थक गया हूँ । सायद मुझमें हिम्मत और ताकत नहीं जिससे में अपना सपना पूरा कर सकूँ ।
तभी वो बूढ़े ज्ञानी ने मुस्कुराते हुए बोले : तुम अभी से हार इसलिए मान रहे क्योंकि तुम एक गलती कर रहे हो । तुम इसलिए थक गए और निराश हो रहे हो क्योंकि तुम तभी से सिर्फ हिमालय के चोटी पे, कब पहोंचोगे वही सोच रहे हो । वो कितना ज्यादा दूर है अभी भी, और तुम्हे नजाने कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी इन्ही चीजों पे तुम्हारा ध्यान है ।
उन्होंने समझाया की अभी तुम्हारा ध्यान सिर्फ अपने अगले कदम पे लगाओ । उस एक एक कदम के बारे में सोचो जो तुम लोगे और अभी लोगे ।
इस बात को यात्री ने कुछ देर सोचा और इसके पीछे छुपे मतलब को उसने समझा । और वो अपना पूरा ध्यान एक एक कदम पे लगाने लगा । जिससे फिर अंत में परिणाम ये हुआ, की वो हिमालय की चोटी तक पहोंच गया, वो भी बिना हार माने ।
अब एक सवाल?
क्या आप भी उस यात्री की तरह अपने लक्ष के रास्ते में ही हार मान गए हो ? क्या आपकी हिम्मत जवाब दे रही है, फिकर हो रही है की आपको और कितनी मेहनत करनी पड़ेगी ?
तो जवाब सरल है दूर खड़े उस लक्ष्य के बारें में इतना मत सोचिये । अभी आपका पूरा ध्यान आपके अगल कदम पर लगाईये । अपने लक्ष की तरफ, आज अभी आप क्या बेहतर कदम ले सकते हो ? बस उसिपे अपना ध्यान लगाईये और यही हर एक action आपको नयी हिम्मत देगी और प्रेरणा देगी अपने सपने की और ले जाने के लिए ।
हर बड़ी मंजिल हासिल है, बस तू डर मत, जुट जा । देख भरे हैं तुझमें हौसले, चल कदम उठा !
कहानी का मुख्य संदेस (Short Motivational Tips in
Hindi)
§ हर इंसान में ये काबिलियत होती है की वो अपना हर सपना पूरा कर सके । पर हर कोई सफल क्यों नहीं हो पाता । क्योंकि वो तुरंत सफल होना चाहतें हैं या फिर आधे में ही हार मान जातें हैं । इसीलिए अगर आपको सफल होना है तो धेर्य रखें और अपना पूरा ध्यान हर उस छोटे छोटे कदम पर दें जो आपको आपकी लक्ष की और ले जाए ।
§ बड़े लक्ष ज्यादा तर हमें डरा देती है । हम सोचतें हैं कैसे होगा, कितनी मेहनत लगेगी । अभी भी मे कितना पीछे हूँ । तो अपने उस बड़े गोल को छोटे छोटे लक्ष में बाँट दें । और अभी इस पल आप कितना काम कर सकते उस चीज पर ध्यान दें और उसे पूरा करें ।
§ जीवन में ऐसे कई बार होगा जब आपको कुछ बदलता हुआ नहीं दिखेगा । आप मेहनत तो कर रहे हो पर उसका परिणाम नाके बराबर आ रही होगी । इसलिए आपकी हिम्मत जवाब देने लगेगी और आपको काम करने का मन नहीं करेगा । तब आपको रुक कर अपने process पे ध्यान देने की जरुरत है । ये जानने की जरुरत है कहीं कुछ चुक तो नहीं हो रही है । जब आप अपने प्रक्रिया को शांति से समझोगे और उसे सुधारोगे तो अच्छे परिणाम दिखने लगेगें ।
§ सफलता रातों रात नहीं मिलती । हर सफलता कुछ किमत मांगती है । और कीमत है सही समय पर सही काम करना और अपनि पूरी लगन उसमे झोंक देना । हमे लोगों की सफल होना तो दीखता है पर उसके पीछे छुपे कई सारे मेहनत नज़र नहीं आती । तो उन मेहनत को देखें और उससे अच्छी सबक लें ।
§ हम इंसान को तुरंत परिणाम के पीछे भागने की आदत होती है । पर धेर्य रखना जरुरी होता है । कोई भी बढ़ी सफलता समय लेती है पूरी होने में ।