Member benefits of Rifilifee | Rifilifee se kya fayada hoga |

 



रिफ़िलीफी
क्या है ?

रिफ़िलीफी स्वास्थ्य के क्षेत्र में
हो रही परेशानियों को दूर करने की एक छोटी सी पहल है। रिफ़िलीफी स्वास्थ्य के क्षेत्र
में हो रही परेशानियों जैसे किसी डॉक्टर से अपना
 
इलाज करवाने के लिए पहले डॉक्टर का अपॉइंटमेंट नंबर लेना। अपनी इलाज हेतु सही
डॉक्टर का चुनाव करना। सही समय पर पहुंचकर अपॉइंटमेंट नंबर लेना। अपना दिन भर का कीमती
समय देना। ये
  सभी आज के समय में आम जन के लिए
किसी श्राप से कम नहीं। रिफ़िलीफी आपको एक ऐसा प्लेटफार्म देने का प्रयास कर रहा है,
जिससे आप किसी भी डॉक्टर के पास आपना
  इलाज
बहुत ही आसानी से करवा सकते हैं। बस आपको अपने मोबाइल से रिफ़िलीफी वेबसाइट को ओपन करना
है। उसके बाद जिस डॉक्टर से आप अपना इलाज करवाना चाहते
  हैं उसको चुनकर  उनका अपॉइंटमेंट नंबर  घर बैठे बुक कर सकते है। अब आपको अपॉइंटमेंट नंबर
और समय दोनों पता चल गया है। इस तरह आप सही समय पर पहुंचकर अपना इलाज आसानी से करवा
सकते हैं। अपना दिन भर का समय, स्वास्थ्य और पैसा सभी
  बचा सकते हैं।                    


रिफ़िलीफी से सदस्य को मिलने वाले लाभ : 


                            अब आपको अपने
मनपसंद डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए लाइन में लगकर अपॉइंटमेंट लेने की ज़रूरत नहीं
। रिफ़िलीफी की मदद से घर बैठे ही अपने मनपसंद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट नंबर और समय प्राप्त
करें और आकर अपना इलाज करवाएं ।


रिफ़िलीफी
से जुड़ने से आपको सभी तरह की बिमारियों के इलाज हेतु स्पेसलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेने
में होगी आसानी।


रिफ़िलीफी
से किसी भी डॉक्टर का अपॉइंटमेंट नंबर लेना होगा आसान।

रिफ़िलीफी
के उपयोग  से आप अपने पैसे की बचत भी कर पाएंगे।

आप रिफ़िलीफी
से पंजीकृत हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाकर पैसे बचा सकते है।

रिफ़िलीफी
के पंजीकृत सदस्यों के इलाज के लिए अपने पंजीकृत हॉस्पिटल में पूरा सहयोग करती है।

रिफ़िलीफी
रखती है आपके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल।


रिफ़िलीफी
से पंजीकृत हॉस्पिटल में आप इलाज करवा कर आपके बिल के अनुसार 5 % से लेकर 45 % तक की
बचत कर सकेंगें।

रिफ़िलीफी
के सदस्य होने पर आपको पुरे परिवार के इलाज में सुविधाएं मिलती है।

एक सदस्यता
कार्ड के साथ आप आपकी पत्नी और आपके सभी बच्चे का इलाज संभव हो पाता है।


रिफ़िलीफी
के उपयोग से आप अपनी  सभी इलाज की सामग्री को
कभी भी  ऑनलाइन चेक कर सकेंगे और प्रिंट ले
सकेंगे।

इस सदस्यता
कार्ड की वैध्यता एक वर्ष की होगी और एक वर्ष तक आप इस कार्ड से 50 हजार तक का बचत
कर पाएंगे। अतिरिक्त लाभ लेने के लिए आपको अपनी सदस्यता को अपडेट करवाना होगा।

 

इसकी सदस्यता
लेने के लिए अपने  नजदीकी असिस्टेंस से संपर्क
करें।


या आप हमारे कार्यालय से संपर्क करें  70 5000 2198 


Popular Book Summary Link

David Goggins Can’t Hurt Me Summary Hindi

10 Ways To Motivate Yourself ( Steve Chandler ) Book Summary in Hindi

जीवन के 7 सुनहरे नियम यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं , तो यह जान लें !

7 Habits of Highly Effective People Summary Hindi

आपको अमिर बनने का अधिकार है

धैर्य रखना सीखें समय चाहे जैसा हो धैर्य बनाए रखें

सकारात्मक सोच की शक्ति

Dhairy Banaye Rakhe | Be patient

The Power Of Positive Thinking Book Summary in Hindi

सफलता पाना है तो ये बातें अपनाएं !

Rich Dad Poor Dad Book Summary Hindi

Secrets of The Millionaire Mind Book Summary in Hindi

The One Thing Book Summary in Hindi

The Power of Habit Book Summary in Hindi

The Richest Man in Babylon Summary in Hindi

हर चीज पाने का महान रहस्य

What is rifilifee ? Rifilifee kya hai ?

Mindset Book Summary in Hindi

Leave a Comment